वॉलमार्ट के नियंत्रण वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट बिड़ला समूह की रिटेल कंपनी आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (ABFRL) की 7.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. यह सौदा करीब 1,500 करोड़ रुपये का है. ABFRL ने बताया कि इससे कंपनी का बहीखाता मजबूत होगा और तरक्की की रफ्तार बढ़ेगी.
शेयरों में जबरदस्त तेजी
आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (ABFRL) ने 205 रुपये मूल्य प्रति शेयर पर फ्लिपकार्ट को तरजीही आवंटन के द्वारा 1500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. यह ABFRL के गुरुवार को शेयरों के बाजार में मूल्य से करीब 34 फीसदी ज्यादा है. गुरुवार को ABFRL के शेयर 153.40 रुपये पर बंद हुए थे. हालांकि आज यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर करीब 14 फीसदी चढ़ गए और उनका कारोबार 175 रुपये के आसपास पर हो रहा है.
देखें: आजतक LIVE TV
यह इस साल का अभी तक का ऑनलाइन कंज्यूमर स्पेस का दूसरा सबसे बड़ा सौदा हो सकता है. इसके पहले अगस्त महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल वेंचर ने किशोर बियानी के नेतृत्व वाले फ्यूचर ग्रुप को 24,713 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है.
क्या कहा के.एम. बिड़ला ने
इस बिक्री के बाद आदित्य बिड़ला फैशन में प्रमोटर और प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी करीब 55.13 फीसदी रह जाएगी. आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने इस सौदे के बारे में बताया, 'यह भारत की तरक्की की संभावना का जबरदस्त सबूत तो है ही, यह देश के परिधान उद्योग के भविष्य के प्रति हमारी आस्था को भी दिखाता है जो अगले पांच साल में 100 अरब डॉलर को छूने वाला है.'
गौरतलब है कि ABFRL के पास देश भर में करीब 3,000 स्टोर का नेटवर्क है और इसकी पहुंच करीब 23,700 मल्टी ब्रैंड रिटेल तक भी है. यह पीटर इंग्लैंड, एलेन सॉली, वैन ह्यूसन, लुई फिलिप जैसे ब्रैंड्स का संचालन करती है.