scorecardresearch
 

Axis के हुए सिटी बैंक के ग्राहक, पहले की तरह Citi Bank के क्रेडिट कार्ड पर Rewards जारी

सिटी बैंक भारत में 1902 से मौजूद है और 1985 से कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस में काम कर रहा है. भारत में सिटी बैंक की 35 ब्रांच हैं और कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस में करीब 4,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं. सौदा पूरा होने के बाद ये सब एक्सिस बैंक का हिस्सा हो जाएंगे.

Advertisement
X
एक्सिस बैंक ने कर ली डील (Photo: Getty)
एक्सिस बैंक ने कर ली डील (Photo: Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में 100 साल से ज्यादा पुराना है सिटी का बिजनेस
  • अभी तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है एक्सिस

प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अमेरिकी बैंकिंग कंपनी सिटी ग्रुप (Citi Group) का भारतीय रिटेल कारोबार बुधवार को 12,325 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इसके साथ ही सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बिजनेस, रिटेल बैंकिंग (Retail Banking), वेल्थ मैनेजमेंट (Wealth Management) और कंज्यूमर लोन्स बिजनेस (Consumer Loans Business) अब एक्सिस बैंक का हो गया. हालांकि इस डील के बाद भी सिटी बैंक के क्रेडिट कार्डधारक रिवार्ड प्वाइंट (Reward Point) और अन्य प्रिविलेजेज (Priviliges) का फायदा उठाते रहेंगे.

ये मंजूरियां बाकी, लगेगा इतना समय

एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को सौदे की जानकारी दी. बैंक ने बताया कि अभी सौदे को नियामकीय मंजूरियां मिलनी बाकी हैं. बैंक को अगले 9 से 12 महीने में सारी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने की उम्मीद है. इस सौदे में सिटी की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) सिटीकॉर्प फाइनेंस इंडिया लिमिटेड (Citicorp Finance India Limited) का कंज्यूमर बिजनेस भी शामिल है. इस बिजनेस में पर्सनल लोन (Personal Loan) पोर्टफोलियो के अलावा सिक्योरिटी के बदले लोन, व्यावसायिक वाहनों के लोन और कंस्ट्रक्शन के सामानों के लोन शामिल हैं. इस डील से न सिर्फ एक्सिस बैंक की बैलेंसशीट (Balance Sheet) बढ़ेगी, बल्कि रिटेल बैंकिंग (Retail Banking) में भी उसका हिस्सा बढ़ जाएगा.

इतना बढ़ जाएगा एक्सिस बैंक का बिजनेस

सिटी बैंक भारत में 1902 से मौजूद है और 1985 से कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस में काम कर रहा है. भारत में सिटी बैंक के 35 ब्रांच हैं और कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस में करीब 4,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं. सौदा पूरा होने के बाद ये सब एक्सिस बैंक का हिस्सा हो जाएंगे. इनके अलावा सिटीबैंक इंडिया के करीब 30 लाख कस्टमर भी एक्सिस बैंक के पास चले जाएंगे. सौदा पूरा होने के बाद एक्सिस बैंक के पास करीब 2.85 करोड़ सेविंग अकाउंट (Saving Account), 2.3 लाख से ज्यादा बरगंडी कस्टमर और 1.06 करोड़ कार्ड कस्टमर हो जाएंगे. एक्सिस बैंक का कार्ड कस्टमर बेस इस सौदे के बाद करीब 31 फीसदी बढ़ जाएगा.

Advertisement

सिटीबैंक के ग्राहकों को मिलते रहेंगे ये लाभ

एक्सिस बैंक के मैनेजिंग डाइरेक्टर अमिताभ चौधरी (Axis Bank MD Amitabh Chaudhary) ने सौदे को लेकर कहा कि सिटी के कस्टमर्स को पहले से जो रिवार्ड और प्रिविलेज मिल रहे थे, सौदा पूरा होने के बाद भी उन्हें वे सारे लाभ मिलते रहेंगे. एक्सिस बैंक और सिटीबैंक दोनों साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी ग्राहकों को सुपीरियर कस्टमर सर्विस मिलती रहे. सिटीबैंक के ग्राहकों को एक्सिस बैंक की वाइडर जियोग्रॉफिकल रीच का भी फायदा मिलेगा.

जारी रहेंगे सिटी के ये इंडियन बिजनेस

सिटी बैंक ने इस साल अप्रैल में बताया था कि वह ग्लोबल स्ट्रेटजी के तहत भारत से अपना कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस समेटने की तैयारी में है. सिटी बैंक इस सौदे के बाद इंस्टीट्यूशनल बैंकिंग बिजनेस (Institutional Banking Business) और ग्लोबल बिजनेस सपोर्ट सेंटर (Global Business Support Centre) के जरिए भारत में मौजूद रहेगा. सिटी बैंक के पास मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई और गुरुग्राम में ग्लोबल बिजनेस सपोर्ट सेंटर हैं.

 

Advertisement
Advertisement