scorecardresearch
 

इस अमेरिकी कंपनी का भारत के लिए बड़ा प्लान... 3 साल में देगी 5 लाख नौकरियां! टाटा से है खास कनेक्शन

Apple Plan For India: आईफोन निर्माता ऐपल भारत में आपने कारोबार का विस्तार करने की तैयारी कर रही है और आने वाले 4-5 सालों में कंपनी देश में अपना प्रोडक्शन पांच गुना बढ़ाकर करीब 40 अरब डॉलर करने की योजना बना रही है.

Advertisement
X
आईफोन निर्माता ने भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने का प्लान बनाया
आईफोन निर्माता ने भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने का प्लान बनाया

एक ओर भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था  (India Fastest Growing Economy) बना हुआ, तो वहीं दुनिया भर की दिग्गज कंपनियां देश में अपने कारोबार का विस्तार करने की योजनाएं बना रही है. इनमें शामिल आईफोन (iPhone) निर्माता कंपनी ऐपल (Apple) ने भी भारत में बंपर भर्तियों की तैयारी कर ली है. एक रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि ये अमेरिकी कंपनी अगले तीन साल में 5 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां दे सकती है.  

अभी देश में ऐपल के 1.5 लाख कर्मचारी 
दिग्गज अमेरिकी कंपनी आईफोन निर्माता Apple भारत में अपने प्रोडक्शन को बढ़ाने पर फोकस कर रही है और इसके लिए अगले 3 सालों में 5 लाख से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने के लिए तैयार है. पीटीआई की रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से ये खुलासा किया गया है. फिलहाल, भारत में Apple के मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम में 1.5 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिनमें  Tata Group की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) द्वारा संचालित दो संयंत्रों के कर्मचारी भी शामिल हैं. 

प्रोडक्शन में 5 गुना इजाफे की तैयारी
Apple ने भारतीय बाजार में अपने कदम आगे बढ़ाते हुए बीते साल अपने जो स्टोर्स भी ओपन किए थे. इनमें से एक Apple BKC और दूसरा Apple Saket है. सरकारी अधिकारियों के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल भारत में नियुक्तियों में तेजी ला रही है. इसके साथ ही आने वाले 4-5 सालों में कंपनी भारत में अपने प्रोडक्शन को पांच गुना बढ़ाकर करीब 40 अरब डॉलर (लगभग 3.32 लाख करोड़ रुपये) करने की योजना बना रही है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, Apple पहली बार 2023 में सबसे अधिक राजस्व के साथ भारत के बाजार में लीडिंग कंपनी है, जबकि सैमसंग वॉल्यूम बिक्री के मामले में आगे है.

Advertisement

बीते साल Apple ने बेंगलुरु में अपना एक नया ऑफिस खोला था, जिसमें फिलहाल करीब 1200 कर्मचारी काम कर रहे हैं. इसके अलावा कंपनी के कार्यालय पहले से ही मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम में कार्यालय संचालित हैं. 

टाटा का ऐपल के साथ ये है कनेक्शन
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) के साथ ऐपल का खास कनेक्शन है. दरअसल, टाटा समूह ने भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ा है और Tata ने Wistron Corp का अधिग्रहण नवंबर 2023 में 12.5 करोड़ डॉलर में किया था. भारत में ऐपल के लिए iPhone निर्माण का काम तीन वेंडर्स के पास है, जिनमें विस्ट्रॉन, पेगाट्रॉन और फॉक्सकॉन शामिल हैं. टाटा ग्रुप की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में ऐपल के लिए दो प्लांट संचालित कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement