scorecardresearch
 

अचानक बेटे को मिला पेपर, पिता ने खरीदे थे 1995 में इस कंपनी के शेयर, अब 80 करोड़ का मालिक!

Crorepati Stock: एक पिता ने 1995 में 1 लाख रुपये की कीमत के JSW Steel के शेयर खरीदे थे, जिसके सर्टिफिकेट उसके बेटे को मिले और शेयर की वर्तमान कीमत के हिसाब से इनकी वैल्यू अब 80 करोड़ रुपये हो गई है.

Advertisement
X
1 लाख रुपये के शेयरों की वैल्यू अब 80 करोड़ रुपये के करीब
1 लाख रुपये के शेयरों की वैल्यू अब 80 करोड़ रुपये के करीब

कहते हैं किस्मत कब किसका दरवाजा खटखटा दे कहा नहीं जा सकता. शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश भले ही जोखिम भरा है, लेकिन लॉन्ग टर्म में ये अपने निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है. कुछ ऐसा ही बाकया सामने आया, जब एक शख्स को घर में अचानक 1995 में खरीदे गए शेयरों के सर्टिफिकेट मिले. ये उस शख्स के पिता द्वारा खरीदे गए JSW Share से जुड़े डॉक्युमेंट्स थे, जिसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया गया था, जिनकी अब कीमत करीब 80 करोड़ रुपये हो गई है और झटके में ये शख्स करोड़पति बन गया. ये मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

30 साल पहले खरीदकर भूल गए थे शेयर
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक रेडिट यूजर को अचानक विरासत में करोड़ों रुपये मिल गए, जब उसे घर में पिता द्वारा 30 साल पहले खरीदे गए जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर (JSW Steel Share) के सर्टिफिकेट मिले. जेएसडब्ल्यू शेयरों की खरीदारी इस शख्स के पिता ने 90 के दशक में की थी और 1 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया था और फिर इसे भुला रखा था. अब पिता का 3 दशक पहले किया गया ये निवेश बढ़कर शेयर की वर्तमान वैल्यू के हिसाब से करीब 80 करोड़ रुपये हो गया है. 

यूजर्स बोले- 'यह बाकई जादुई हैं...'
एक शेयर बाजार इन्वेस्टर सौरव दत्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर इस मामले से जुड़ी पोस्ट और तस्वीरें शेयर की हैं. ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स इस पर टिप्पणियां कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट के फायदे पर फोकस किया और लिखा, 'अच्छे बिजनेस को बेचने में जल्दबाजी न करें, अगर बुनियादी बातें सही हैं, तो समय को अपना काम करने दें.' JSW Share से जुड़े इस मामले ने लंबी अवधि के निवेश की शक्ति को प्रदर्शित किया है. एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया कि अब, वह रिटायर हो सकता है और शांति से अपना जीवन जी सकता है. तो एक दूसरे ने लिखा कि लोगों को यह एहसास नहीं होता कि स्टॉक स्प्लिट, बोनस और लाभांश समय के साथ कैसे जुड़ते हैं, यह बाकई जादुई है.

Advertisement

2.46 लाख करोड़ रुपये है कंपनी का एमकैप
बात करें, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर के बारे में, तो अब ये 2.46 लाख करोड़ रुपये की कंपनी है और शेयर का भाव सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को 1009.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस स्टॉक ने लॉन्गटर्म ने लंबी अवधि के निवेशकों को शानदार लाभ दिया है. अगर 20 साल का आंकड़ा देखें, तो निवेशकों को मिला रिटर्न 2,484.34 फीसदी रहा है. जबकि पिछले पांच साल में ही इस स्टॉक की कीमत में 433.69 फीसदी का इजाफा हुआ है. 

यहां बता दें कि बता दें, पहले फिजिकल फॉर्म में ही शेयर खरीदे-बेचे जाते थे, और बहुत कम लोग होते थे जो शेयर में निवेश करते थे. लेकिन करीब तीन दशक पहले शेयर बाजार में निवेश करने वाले आज मालामाल हो गए हैं. जिन लोगों को पुराने शेयर सर्टिफिकेट मिल जाते हैं, उनके लिए उन्हें दोबारा प्राप्त करने की प्रक्रिया डीमैट खाता (Demat Account) खोलने और स्वामित्व की पुष्टि करने से शुरू होती है. यानी उस शख्स को सबसे पहले इस दस्तावेज को डिजिटल फॉर्म में ट्रांसफर करवाना होगा, इसके लिए जिसके नाम पर ये शेयर्स हैं, उनके दस्तावेज और परिजन के डॉक्यूमेंट्स सबमिट करना होगा. फिर ये शेयर Demat Account में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. जिसके बाद परिजन इसे कैश करवा सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement