scorecardresearch
 

होली से पहले बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी! मिल सकती है इतनी Hike

7th Pay Commission Updates: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को होली से पहले महंगाई भत्ता (DA) में इजाफे का तोहफा मिल सकता है. वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक सैलरी के 31 फीसदी के बराबर DA मिल रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभी केंद्रीय कर्मचारियों को मिलता है 34% का DA
  • HRA में भी हो सकता है इजाफा

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को होली से पहले सैलरी में इजाफे का तोहफा मिल सकता है. केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से Dearness Allowance (DA) और Dearness Relief (DR) एवं हाउसिंग रेंटल अलाउएंस (HRA) बढ़ने का इंतजार कर रहे थे. सरकार ने अब तक इस बारे में ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा है लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होली से पहले इस बात की घोषणा हो सकती है. ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स की घोषणा के बाद DA में इजाफे की संभावना और मजबूत हो गई है.

इतना बढ़ सकता है DA

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में क्लेम किया गया है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) तीन फीसद तक बढ़ सकती है. सरकार सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिश पर DA बढ़ाने का ऐलान करेगी.  

अभी इतना मिलता है DA

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इस समय बेसिक पे के 31% के बराबर DA मिल रहा है. इससे पहले अक्टूबर, 2021 में सरकार ने DA को 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी करने का ऐलान किया था. यह बढ़ोत्तरी एक जुलाई, 2021 से प्रभावी हो गई थी. केंद्र सरकार अगर होली से पहले महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाने का फैसला करती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक पे के 34 फीसदी के बराबर महंगाई भत्ता मिलेगा. इस फैसले से करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. 

Advertisement

क्या होता है महंगाई भत्ता 

बढ़ती महंगाई के साथ लोगों की आमदनी का बढ़ना भी जरूरी होता है. सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को DA देती है. इसका मकसद महंगाई दर के इम्पैक्ट को कम करना होता है. बेसिक सैलरी के आधार पर महंगाई भत्ता को कैलकुलेट किया जाता है. केंद्र सरकार आम तौर पर जनवरी और जुलाई में DA और DR से जु़ड़े बेनिफिट्स की रिवाइज करती है. शहरों के हिसाब से कर्मचारियों के DA में अंतर देखने को मिलता है. 

HRA को लेकर हो सकता है अहम ऐलान

केंद्र सरकार HRA बढ़ाने का अहम ऐलान भी कर सकती है. वर्तमान में A, B और C टीयर शहरों के कर्मचारियों को क्रमशः 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी की दर से HRA दिया जा रहा है. 


 

Advertisement
Advertisement