scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

Billionaires Networth: अचानक टॉप अमीरों की संपत्ति में सुनामी... बेजोस के $17 अरब स्वाहा, मस्क को भी तगड़ा झटका

टॉप अमीरों की संपत्ति में गिरावट
  • 1/6

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Markets) में हलचल देखने को मिली है और बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन तो अमेरिकी मार्केट (US Market) बुरी तरह टूटे थे, तो सोमवार को जापान समेत अन्य एशियाई बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिली है. इस बीच दुनिया के टॉप-10 अमीरों की संपत्ति में भूचाल सा नजर आया. बीते 24 घंटे में ही जहां जेफ बेजोस के 17 अरब डॉलर से ज्यादा (करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये) स्वाहा हो गए, तो वहीं दुनिया के नंबर-1 अमीर एलन मस्क की नेटवर्थ में भी 4 अरब डॉलर (करीब 34000 करोड़ रुपये से ज्यादा) की गिरावट आई. 

जेफ बेजोस को लगा सबसे बड़ा झटका
  • 2/6

जेफ बेजोस को लगा सबसे बड़ा झटका 
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अपडेटेड आंकड़ों को देखें, तो दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires Networth) लाल-लाल नजर आई. दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क से लेकर दसवें अमीर वॉरेन बफे तक को तगड़ा नुकसान हुआ है. हालांकि, सबसे ज्यादा बड़ा झटका अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस को लगा है. Jeff Bezos Networth में 17.2 अरब डॉलर (डेढ़ लाख करोड़ रुपये) की बड़ी गिरावट आई, जिसके बाद उनकी संपत्ति घटकर 237 अरब डॉलर रह गई. इस आंकड़े के साथ बेजोस दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज हैं.  
 

जुकरबर्ग-एलिसन के अरबों डॉलर डूबे   
  • 3/6

जुकरबर्ग-एलिसन के अरबों डॉलर डूबे   
जहां जेफ बेजोस को 17 अरब डॉलर से ज्यादा का फटका लगा, तो वहीं तेज रफ्तार पकड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बने लैरी एलिसन को भी बड़ा नुकसान हुआ और उनकी नेटवर्थ में 9.94 अरब डॉलर (86,830 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमी आई और Larry Elison Networth गिरकर 295 अरब डॉलर रह गई. तीसरे पायदान पर काबिज मेटा फेसबुक (Meta Facebook) के मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 8.08 अरब डॉलर (करीब 70,636 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमी आई और ये गिरकर 263 अरब डॉलर रह गई. 
 

Advertisement
दुनिया के नंबर-1 अमीर को भी नुकसान
  • 4/6

दुनिया के नंबर-1 अमीर को भी नुकसान
दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज एलन मस्क की नेटवर्थ में गिरावट (Elon Musk Networth Fall) की बात करें, तो ये 4.03 अरब डॉलर गिरकर 352 अरब डॉलर पर आ गई. ताजा गिरावट को जोड़कर देखें, तो मस्क इस साल 80 अरब डॉलर से ज्यादा दौलत गंवा चुके हैं. इसके अलावा अन्य अमीरों की नेटवर्थ में आए बदलाव पर गौर करें, तो Steve Ballmer Wealth 3.02 अरब डॉलर टूटकर 180 अरब डॉलर, जबकि लैरी पेज की संपत्ति 2.31 अरब डॉलर की गिरावट के साथ फिसलकर 170 अरब डॉलर रह गई. 

  • Sergey Brin: नेटवर्थ 2.18 अरब डॉलर की कमी के साथ 159 अरब डॉलर
  • Bernard Arnault: नेटवर्थ 928 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 152 अरब डॉलर
  • Jensen Huang: नेटवर्थ 3.60 अरब डॉलर की कमी के साथ 151 अरब डॉलर
  • Warren Buffett: नेटवर्थ 896 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 143 अरब डॉलर
बिल गेट्स लगातार टॉप-10 से बाहर
  • 5/6

बिल गेट्स लगातार टॉप-10 से बाहर
टॉप-10 अमीरों से अलग बात करें, तो लंबे समय तक इस लिस्ट में शामिल रहने वाला माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स बीते कुछ समय से इससे बाहर चल रहे हैं और वापसी नहीं कर पाए हैं. बीते 24 घंटे में इनकी संपत्ति (Bill Gates Networth) में 1.09 अरब डॉलर की गिरावट आई और ये घटकर 122 अरब डॉलर रह गई. 

मुकेश अंबानी फायदे में, गौतम अडानी को घाटा
  • 6/6

मुकेश अंबानी फायदे में, गौतम अडानी को घाटा
भारतीय अमीरों की बात करें, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) 306 मिलियन डॉलर के इजाफे के साथ 100 अरब डॉलर हो गई और वे अमीरों की लिस्ट में 17वें पायदान पर हैं. तो 21वें सबसे रईस गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) 2.14 अरब डॉलर की गिरावट के साथ घटकर 76.5 अरब डॉलर रह गई है. 

Advertisement
Advertisement