scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

Upcoming IPO: कमाई के ताबड़तोड़ मौके... 5 कंपनियां ला रहीं ₹3584Cr के IPO, अगले हफ्ते खुलेंगे

अगले हफ्ते खुल रहे पांच कंपनियों के आईपीओ
  • 1/7

बीते साल की तरह इस साल भी आईपीओ मार्केट (IPO Market) में खासी बहार देखने को मिल रही है और एक के बाद एक छोटी-बड़ी कंपनियों के इश्यू मार्केट में दस्तक दे रहे हैं. इनमें कई ने लिस्ट होने के साथ ही निवेशकों (IPO Investors) को तगड़ी कमाई कराई है, तो कुछ ने मायूस भी किया है. अब कल से शुरू होने वाले हफ्ते में भी कई दिग्गज कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं और इनमें शामिल अकेले पांच कंपनियां ही बाजार से 3584 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाएंगी. मतलब कमाई के दनादन मौके (Upcoming IPO) मिलने वाले हैं. ओपन होने से पहले ही ये ग्रे-मार्केट में गदर मचाते हुए नजर आ रहे हैं. 

19 अगस्त से मचेगा धमाल 
  • 2/7

19 अगस्त से मचेगा धमाल 
अगले सप्ताह जिन पांच कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने जा रहे हैं, उनमें पटेल रिटेल, विक्रम सोलर, जेम एरोमैटिक्स, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल और मंगल इलेक्ट्रिकल के इश्यू शामिल हैं. ये सभी मिलकर बाजार से 3,584.09 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं और इनमें से चार आईपीओ तो 19 अगस्त को ही खुलेंगे, जो 21 अगस्त 2025 तक सब्सक्रिशन के लिए ओपन रहेंगे. 
 

पहला IPO: पटेल रिटेल 
  • 3/7

पहला IPO: पटेल रिटेल 
Patel Retail IPO लिस्ट में पहले नंबर पर है, जो 19 अगस्त को ओपन होगा और इसमें 21 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी. इस इश्यू का साइज 242.76 करोड़ रुपये है और इसके तरह 217.21 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर, जबकि 25.55 करोड़ रुपये मूल्य के 10 लाख शेयर का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. प्राइस बैंड की बात करें, तो कंपनी ने ये 237-255 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसका अलॉटमेंट 22 अगस्त को हो सकता है, जबकि BSE-NSE पर लिस्टिंग की संभावित तारीख 26 अगस्त तय की गई है. इसका GMP खबर लिखे जाने तक 34 रुपये या 13.33% चल रहा था. 

Advertisement
दूसरा IPO: विक्रम सोलर 
  • 4/7

दूसरा IPO: विक्रम सोलर 
लिस्ट में दूसरा और अगले हफ्ते ओपन होने वाला सबसे बड़ा आईपीओ है Vikram Solar IPO, जिसके जरिए कंपनी ने 2,079.37 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान तैयार किया है. ये इश्यू भी 19 अगस्त को खुलकर 21 अगस्त को बंद होगा. इसके तहत कंपनी 1,500 करोड़ रुपये के 4.52 करोड़ नए शेयर पेश करेगी, तो वहीं 579.37 करोड़ रुपये वैल्यू के 1.75 करोड़ शेयरों की बिक्री ओएफएस के जरिए की जाएगी. इसका Price Bank 315-332 रुपये प्रति शेयर है. इसकी लिस्टिंग भी 26 अगस्त को प्रस्तावित है. इसके ग्रे-मार्केट प्रीमियम की बात करें, तो ये 66 रुपये चल रहा है, जो अपर प्राइस बैंड से 19.88% ज्यादा है. 
 

तीसरा IPO: जेम एरोमैटिक्स 
  • 5/7

तीसरा IPO: जेम एरोमैटिक्स 
तीसरा आईपीओ जेम एरोमैटिक्स (Gem Aromatics IPO) का है, जिसका साइज 451.25 करोड़ रुपये है. ये 19 अगस्त को ओपन होगा और इसमें सब्सक्रिप्शन प्रोसेस 21 अगस्त को बंद हो जाएगा. इसमें फ्रेश शेयर 175 करोड़ रुपये मूल्य के, जबकि 276.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ओएफएस के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. प्राइस बैंड 309 रुपये से 325 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसकी लिस्टिंग भी BSE और NSE पर 26 अगस्त को हो सकती है. इसका जीएमपी 38 रुपये या 11.69% चल रहा है. 

चौथा IPO: श्रीजी शिपिंग ग्लोबल
  • 6/7

चौथा IPO: श्रीजी शिपिंग ग्लोबल
अपकमिंग आईपीओ के लिस्ट में अगला नाम आता है श्रीजी शिपिंग ग्लोबल (Shreeji Shipping Global IPO) का, जिसका साइज 410 करोड़ रुपये का है और इसके तहत कंपनी 1.63 करोड़ नए शेयर जारी करेगी. शेयरों का प्राइस बैंड 240 रुपये से 252 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. इसमें भी निवेशकों को 19 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक पैसे लगाने का मौका मिलेगा और इसके शेयर 26 अगस्त को शेयर मार्केट (Stock Market) में लिस्ट होंगे. इसका लॉट साइज 58 शेयरों का तय किया गया है. GMP की बात करें, तो इस इश्यू के ओपन होने से पहले ही इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम 29 रुपये या 11.51% चल रहा था.

पांचवां IPO: मंगल इलेक्ट्रिकल
  • 7/7

पांचवां IPO: मंगल इलेक्ट्रिकल
Mangal Electrical IPO भी इन पांच आईपीओ की लिस्ट में शामिल है, जो 400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 20 अगस्त को ओपन होगा और इसमें निवेशक 22 अगस्त तक पैसे लगा सकेंगे. इस आईपीओ के जरिए भी कंपनी 71.30 लाख नए शेयर जारी करेगी. इनका प्राइस बैंड 533-561 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इसका लॉट साइज 26 शेयरों का है. IPO का अलॉटमेंट 25 अगस्त को, जबकि इसकी मार्केट लिस्टिंग 28 अगस्त को हो सकती है. खबर लिखे जाने तक इसका आईपीओ जीरो था. 

Advertisement
Advertisement