करारी हार के बाद लालू परिवार में खलबली मची है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से खुद को अलग करने की घोषणा की. उन्होंने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं और बताया कि उन्हें परिवार से बाहर कर दिया गया है. रोहिणी ने कहा कि परिवार में जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है और सवाल पूछने पर उन्हें अपमानित किया गया.