बीजेपी के वरिष्ठ विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष निर्विरोध और पूरी सर्वसम्मति से चुना गया है. केवल प्रेम कुमार ने ही इस पद के लिए नामांकन भरा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने मिलकर उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचाकर बधाई दी. प्रेम कुमार नौवीं बार गया शहर सीट से निर्वाचित हुए हैं और बीजेपी के लिए वे एक महत्वपूर्ण चेहरा हैं क्योंकि वे अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं.