बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए से अपने नाम का आधिकारिक ऐलान चाहते हैं. इसके पीछे महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे जैसी स्थिति से बचने की मंशा है. बीजेपी नेताओं के बयानों से नीतीश असहज हैं. वे चाहते हैं कि चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम पद को लेकर कोई उलझन न रहे. नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के अनुभवी खिलाड़ी हैं और अपनी सियासी ताकत से वाकिफ हैं.