बिहार विधानसभा सत्र से जुड़ी बड़ी खबर यह है कि आज नए स्पीकर के चुनाव की घोषणा होगी. बीजेपी के प्रेम कुमार को निर्विरोध रूप से स्पीकर चुना जाना तय है क्यूंकि उन्होंने स्पीकर पद के लिए अकेले नामांकन दाखिल किया है. प्रेम कुमार नौवीं बार विधानसभा सदस्य चुने गए हैं और उनके नाम पर चार प्रस्ताव विधान सचिवालय को मिले हैं जिनमें डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार और बीजेपी विधायक संजय सरावगी शामिल हैं.