लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया है और घर से भी बेदखल कर दिया है. यह फैसला तेजप्रताप और अनुष्का यादव के रिश्ते को लेकर लिया गया है. लालू ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि इस तरह की गतिविधि लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार, पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अब विपक्ष का आरोप है कि यह लालू परिवार की नूरा कुश्ती है और चुनाव के समय लोगों को गुमराह करने के लिए किया गया है.