नेपाल में लगातार पांच दिनों से हो रही बारिश के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कोसी बैराज के सभी 56 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे लगभग 5.5 लाख क्यूसेक पानी बिहार में प्रवेश कर रहा है. अररिया, मुजफ्फरपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया जैसे जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.