बिहार चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. पटना में कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की एक बड़ी बैठक हो रही है, जिसमें राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. इस बैठक में देश के साथ-साथ बिहार चुनाव पर भी मंथन हो रहा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने इंडिया गठबंधन पर पोस्टर के जरिए हमला बोला है. इन पोस्टरों में दिखाया गया है कि इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर कैसे हालात बने हुए हैं.