बिहार के गोपालगंज में महावीरी पूजा के नाम पर अश्लीलता परोसी गई. प्रशासन की रोक के बावजूद बार डांसरों ने खुलेआम अश्लील भोजपुरी गानों पर डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और अखाड़ा समितियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.
मामला मीरगंज थाना क्षेत्र का है. यहां आयोजित महावीरी जुलूस के दौरान कुछ अखाड़ा समितियों ने नियमों की अनदेखी करते हुए डीजे बजाया और अश्लील भोजपुरी गानों पर पूरी रात बार डांसरों से डांस कराया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लहरिया लूटा ए राजा गाना बज रहा है. प्रशासन के कार्रवाई के आदेश के बाद अखाड़ा समितियों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar: शराब पार्टी, बार बालाओं का अश्लील डांस, थाने के चौकीदारों ने लगाए ठुमके, शिकायत करने वाले को पीटा
देखें वीडियो...
मामले में सदर एसडीपीओ ने कही ये बात
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र का एक वीडियो मिला है, जिसमें अश्लीलता परोसी गई है. बार डांसर अश्लील गानों पर डांस कर रही हैं. इस मामले में मीरगंज थानाध्यक्ष को जांच कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.
'मजा ले ल जवानी के' गाने पर हुआ अश्लील डांस
बताते चलें कि बिहार के मोतिहारी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक बार-बालाओं के साथ डांस करता हुआ दिखा रहा था. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शादी समारोह में आए लोग ऑर्केस्ट्रा में डांसर के साथ भोजपुरी के अश्लील गाने 'मजा ले ल जवानी के' पर डांस कर रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया.