scorecardresearch
 

बारिश के बीच वज्रपात ने मचाई तबाही... रोहतास में दो महिलाओं समेत 3 की मौत, 8 घायल

बिहार के रोहतास (Rohtas) में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत 3 की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, , 8 झुलसने से घायल हो गए. इस घटना में चेनारी, नटवार, करगहर और नोखा प्रखंड के लोग शामिल हैं. वहीं, मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया और मृतक के परिजनों को मुआवजे की घोषणा की.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

बिहार के रोहतास में रविवार को कई जगहों पर भारी बारिश हुई. इस दौरान मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन वज्रपात की भी कई घटनाएं हुईं, जिसमें दो महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 8 लोग घायल हो गए. सूचना के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लेने के बाद मुआवजे की घोषणा की.

दरअसल, रोहतास के विभिन्न प्रखंडों में रविवार को वज्रपात से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. आठ लोग घायल हैं. इस घटना में चेनारी, नटवार, करगहर और नोखा प्रखंड के लोग शामिल हैं. खेत में काम करने और रोपनी करने के दौरान यह घटना हुई. वहीं, मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया और मृतक के परिजनों को मुआवजे की घोषणा की. 

ये भी पढ़ें- Bihar Rains: बिहार में जानलेवा बनी बारिश, बिजली गिरने से 24 घंटों में 9 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

बिहार में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत

बताते चले कि पिछले दिनों बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से मुंगेर में दो, भागलपुर में दो, जमुई में एक, पूर्वी चंपारण में एक, पश्चिमी चंपारण में एक और अररिया में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से बारिश के मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की है. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्या मोबाइल चलाने से बढ़ जाता है बिजली गिरने का खतरा? मॉनसून में जरूर जान लें जवाब

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement