scorecardresearch
 

RJD से निकाले गए तेज प्रताप यादव ने VVIP के साथ किया गठबंधन, राजद को भी शामिल होने का दिया न्योता

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP) के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. पटना में मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा, 'वे हमारे पुराने मित्र हैं जो अब हमारे साथ जुड़ रहे हैं. एक दोस्त अब सहारा बन रहा है... हमें साथ मिलकर आगे बढ़ना है. अगर RJD भी चाहे तो वह भी इस गठबंधन में शामिल हो सकती है.'

Advertisement
X
VVIP के साथ गठबंधन की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेज प्रताप यादव. PHOTO PTI
VVIP के साथ गठबंधन की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेज प्रताप यादव. PHOTO PTI

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP) के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. पटना में मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा, 'वे हमारे पुराने मित्र हैं जो अब हमारे साथ जुड़ रहे हैं. एक दोस्त अब सहारा बन रहा है... हमें साथ मिलकर आगे बढ़ना है. अगर RJD भी चाहे तो वह भी इस गठबंधन में शामिल हो सकती है.'

'कई लोग सोच रहे होंगे कि इस लड़ाई में हम बर्बाद हो जाएंगे'
तेज प्रताप ने कहा, 'कई दलों के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं और सभी ने 'टीम तेज प्रताप' का समर्थन करने पर सहमति जताई है. हम आगे की लड़ाई साथ मिलकर लड़ेंगे. हमें पता है कि आगे की लड़ाई चुनौतीपूर्ण होगी. कई लोग सोच रहे होंगे कि इस लड़ाई में हम बर्बाद हो जाएंगे, लेकिन हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है. हमें तोड़ने के लिए कई लोग मौजूद रहेंगे.'

VVIP के अध्यक्ष प्रदीप निषाद हैं, जिन्होंने कुछ समय पहले ही पार्टी की शुरुआत की है. प्रदीप निषाद कभी मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) से जुड़े थे, लेकिन बाद में अलग होकर उन्होंने नई पार्टी बनाई.

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं और पहले भी कई बार अपनी अलग राजनीतिक राह चुनने के संकेत दे चुके हैं. इस नए गठबंधन के जरिए तेज प्रताप का फोकस उन मतदाताओं पर हो सकता है, जो सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के पक्षधर हैं.

Advertisement

कब पार्टी से निकाले गए थे?
तेज प्रताप यादव को 25 मई 2025 को राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित कर दिया गया था. उनके पिता और RJD प्रमुख, लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पारिवारिक मूल्यों का उल्लंघन करने के आरोप में छह साल के लिए पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया था.

यह मामला तब सोशल मीडिया विवाद के बाद आया जिसमें तेज प्रताप ने फेसबुक पर अपनी कथित प्रेमिका अनुष्का यादव के साथ 12 वर्षों के रिश्ते का खुलासा किया था. हालांकि बाद में उन्होंने यह पोस्ट हटाकर दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था.

---- समाप्त ----
न्यूज एजेंसी के इनपुट के साथ.
Live TV

Advertisement
Advertisement