बिहार में सियासी हलचल के बीच भारी संख्या में अधिकरियों का तबादला किया गया है. कई जिलाधिकारी और विभागों के सचिव भी बदले गए हैं. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह का भी तबादला हो गया है. उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में लगाया गया है. वहीं, शीर्षत कपिल पटना के नए डीएम होंगे. भागलपुर, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के डीएम भी बदले गए हैं. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. बिहार सरकार ने 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें पांच जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के साथ बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 45 अधिकारी भी शामिल हैं.
IAS अधिकारी रजनीकांत को लखीसराय का डीएम बनाया गया है. वहीं, गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का डीएम बनाया गया है. भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का डीएम बनाकर भेजा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव मकसूद आलम को गोपालगंज डीएम बनाया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार 2010 बैच के आईएएस अधिकारी पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह को विशेष सचिव के रूप में मुख्यमंत्री सचिवालय में स्थानांतरित कर दिया गया है. चंद्रशेखर सिंह हाल ही में शीत लहर की स्थिति के मद्देनजर पटना में स्कूलों को बंद करने को लेकर राज्य शिक्षा विभाग के साथ अपने पत्रों के युद्ध के लिए खबरों में थे.चंद्रशेखर सिंह की जगह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने ले ली है, जो वर्तमान में आईजी (जेल) हैं.
वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को ग्रामीण विकास कार्य विभाग का प्रधान सचिव का जिम्मा सौंपा गया है. के. सेंथिल कुमार प्रधान सचिव गृह विभाग को योजना एवं विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.
बिहार सरकार ने दो दिन पहले यानी मंगलवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 29 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला किया था. बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 2008 बैच के अधिकारी सुरेश चौधरी को बंदोबस्त अधिकारी (पश्चिम चंपारण) के पद से स्थानांतरित कर पंचायती राज विभाग के सचिव के पद पर तैनात किया गया था.