समस्तीपुर में एक लड़की को लेकर उसका प्रेमी घर से फरार हो गया. इसके बाद दोनों के परिवारों में बवाल मच गया. लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पर हमला कर दिया. देखते ही देखते गांव में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू किया.
घटना समस्तीपुर के मथुरापुर इलाके के दौलतपुर गांव की है. यहां गांव का एक लड़का प्रेमिका को लेकर 26 जनवरी को फरार हो गया. दोनों के बीच अफेयर चल रहा था. लड़की के अचानक लापता होने के बाद उसके परिजनों ने लड़के के घर जाकर विरोध जताया और लड़की की बरामदगी की मांग की.
यह भी पढ़ें: मजाक-मजाक में उजड़ गए दो परिवार: प्रेमी ने भेजा ऐसा वीडियो, प्रेमिका ने लगा ली फांसी, फिर आशिक ने भी दे दी जान
पहले दिन दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और लड़की के परिजनों ने युवक के परिवार पर दबाव बनाया कि वे लड़की को जल्द से जल्द वापस लाकर सौंपें. लेकिन जब अगले दिन भी लड़की वापस नहीं लौटी, तो लड़की के परिजन आक्रोशित हो गए. इसके बाद वे झुंड बनाकर युवक के घर पहुंचे और हमला कर दिया. इस दौरान युवक के परिजनों के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और फिर पथराव शुरू हो गया.
इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए. गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू किया.
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद दोनों पक्षों को मथुरापुर थाना ले जाया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लड़की की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.