बिहार के सहरसा जिले में बीते 13 अप्रैल को पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा में अपराधियों ने ठेले पर भूंजा, चाउमिन और गोलगप्पे बेचने वाले 40 वर्षीय निर्मल साह की गला काटकर हत्या कर दी थी और उसका सिर अपने साथ ले भागे थे. घटना के 12 दिनों बाद पुलिस को कटा हुआ सिर और काटकर ले भागने वाले हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि हत्या के बाद ही एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी और आरोपियों की गिरफ्तारी व मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया गया था. ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर हत्यारे पवन सादा को सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और हत्यारे ने यह भी बताया कि इस घटना को अंजाम देने में उसके दो अन्य साथी भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: गुटखे की पीक से मर्डर के आरोपी तक पहुंची पुलिस, अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
गिरफ्तार अपराधी ने इस घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया है. एसडीपीओ ने कहा कि घटना के क्राइम सीन को रीक्रिएट किया तो गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि हत्या के बाद सिर को नदी के किनारे दफनाया गया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कटा हुआ सिर, हत्या में प्रयुक्त रॉड और धारदार हथियार बरामद कर लिया. एसडीपीओ ने कहा कि हत्या में शामिल दो अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.