scorecardresearch
 

Bihar: ट्रेन में चढ़ने और उतरने के दौरान दो महिला गिरीं, RPF जवानों ने बचाई जान, बहादुरी CCTV में कैद

भागलपुर जंक्शन पर दो अलग-अलग घटनाओं में RPF जवानों ने चलती ट्रेन से गिरती दो महिलाओं की जान बचाई. एक महिला चढ़ते समय ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई, जबकि दूसरी उतरते समय पटरी की ओर गिरने लगी. दोनों मौके पर मौजूद RPF जवानों ने दौड़कर उन्हें खींचकर सुरक्षित किया. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई, DRM ने जवानों की सराहना की.

Advertisement
X
ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरी महिला (Photo: Govind Kumar/ITG)
ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरी महिला (Photo: Govind Kumar/ITG)

भागलपुर जंक्शन पर दो अलग-अलग मौकों पर आरपीएफ जवानों ने साहस और तत्परता दिखाते हुए दो महिलाओं की जान बचाई. दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं, जिनमें साफ दिखता है कि कैसे चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने की कोशिश कर रही महिलाएं पटरी की ओर गिर गईं और जवानों ने तुरंत दौड़कर उन्हें खींच लिया.

पहली घटना 9 दिसंबर की शाम भागलपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई. किऊल-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस के खुलते समय एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने लगी. उसी समय मौके पर मौजूद आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक संजीव कुमार झा ने दौड़कर महिला को पकड़ लिया और पूरी ताकत से खींचकर प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया.

ट्रेन में चढ़ने और उतरने की कोशिश में गिरी महिला

महिला को बचाते समय वे खुद भी गिर पड़े, लेकिन उन्होंने महिला की जान बचा ली. महिला की पहचान कहलगांव थाना क्षेत्र के कालीगंज निवासी मनीष कुमार साह की पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई है. दूसरी घटना 10 दिसंबर को सुबह 10:25 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हुई. ट्रेन संख्या 13241 बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस धीरे-धीरे चल रही थी. तभी एक महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में फिसल गई.

Advertisement

ट्रेन में एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल माधव कुमार ने स्थिति को देखा और तुरंत ट्रेन से कूद पड़े. वे महिला की ओर दौड़े और उसे पटरी की ओर गिरने से पहले बाहर खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले आए. इसके बाद वे दोबारा उसी चलती ट्रेन में चढ़कर अपनी ड्यूटी पर लौट गए.

मौके पर मौजूद जवानों ने दिखाया साहस

मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दोनों जवानों के साहस की सराहना की. उन्होंने कहा कि चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना बेहद खतरनाक है और यात्रियों को ऐसा करने से बचना चाहिए. रेलवे लगातार सुरक्षा के लिए काम कर रहा है, लेकिन यात्रियों का सहयोग जरूरी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement