scorecardresearch
 

बिहार: सीतामढ़ी में RJD कार्यालय बना रणभूमि, जिला अध्यक्ष चुनाव में भिड़े दो गुट, विधायक भी शामिल

बिहार के सीतामढ़ी स्थित आरजेडी कार्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि दो गुट जिला अध्यक्ष चुनाव के दौरान भिड़ गए. विधायक मुकेश यादव के साथ भी कुछ कार्यकर्ता बहस करते नजर आए.

Advertisement
X
सीतामढ़ी में RJD कार्यालय में दो गुट भिड़े
सीतामढ़ी में RJD कार्यालय में दो गुट भिड़े

बिहार के सीतामढ़ी के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) कार्यालय से एक वीडियो सामने आया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो गुट आपसे में लड़ते नजर आ रहे हैं. खबर है कि आरजेडी के जिला अध्यक्ष के चुनाव के दौरान दो गुटों के बीच हाथापाई हुई है.

विधायक मुकेश यादव भी विवाद में घिरे

वायरल वीडियो में बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव भी नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ता उनसे भी उलझते दिखे. इस दौरान विधायक भी आग बबूला नजर आए. 

पूर्व सांसद अर्जुन राय भी थे मौजूद

सीतामढ़ी के पूर्व सांसद अर्जुन राय भी मौके पर मौजूद दिखे. आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन का मौका था. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष का चुनाव भी आयोजित किया गया था. इसी मौके पर लालू यादव के पार्टी के लोग एक दूसरे के साथ हाथापाई और धक्का मुक्की करने लगे. 

यह भी पढ़ें: 'शादी करना गुनाह नहीं, दो शादियां हमारी परंपरा...', तेज प्रताप के समर्थन में उतरे आरजेडी सांसद सुधाकर

हाथापाई से पार्टी की छवि पर सवाल

इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया है जिसके बाद एक बार फिर पार्टी के कार्यकर्ता और विधायकों के अनुशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

बिहार में इसी साल होंगे विधानसभा चुनाव

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव आयोग की ओर से फिलहाल कोई डेट जारी नहीं किया गया है. चुनाव के मद्देजनर प्रदेश में सर्गिमयां बढ़ गई हैं. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी इस साल विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. आरजेडी कई सालों से सत्ता से दूर है. जेडीयू के साथ गठबंधन में आरजेडी सरकार में तो हाल के सालों में रही है. हालांकि, पार्टी को स्पष्ट मैंडेट नहीं मिला और वह अकेले सरकार नहीं बना सकी है. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement