पटना में पुलिस और राहुल सिंह गैंग के एक सदस्य के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि राहुल सिंह गैंग के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़े हुए हैं.
घटना आज सुबह करीब 4:00 बजे की है. यह मुठभेड़ मसौढ़ी इलाके में हुई. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए अपराधी की पहचान परमानंद यादव के रूप में हुई है. वह वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था.
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बी प्राक से मांगी फिरौती, जान से मारने की दी धमकी, डरे सिंगर ने दर्ज करवाई FIR
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तार
पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो परमानंद यादव ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी. गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे मौके से ही पकड़ लिया.
घटना के बाद घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पटना के एसपी परिचय कुमार ने बताया कि राहुल सिंह गैंग का कनेक्शन कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा हुआ है.