लोग गुस्से में आकर किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. इसका अंदाजा पटना से आई एक खबर से लगाया जा सकता है. जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने मां की गाली दे दिया था. घटना बिहार के पटना जिले की है.
जानकारी के मुताबिक पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके में 19 सितंबर की रात में दोस्त ने ही दोस्त की हत्या पत्थर और बांस के डंडे से मार -मार कर दी थी. इस निर्मम तरीके से हत्या का खुलासा करते हुए पटना की एसपी स्वीटी सेहरावत ने कहा की दोस्त ने दोस्त की बांस के डंडे और पत्थर से मार -मार कर हत्या की थी. क्योंकि उसने बहस के दौरान मां की गाली दी थी.
यह भी पढ़ें: फ्रिज में महिला की लाश, शरीर के 30 टुकड़े...श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया मामले का खुलासा
पटना पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया. इस खुलासे में डॉग स्क्वायड की टीम ने अहम भूमिका निभाई. पुलिस टीम को डॉग सिम्बा ने पहला सुराग दिया और उसी के आधार पर अपराधी को पकड़ा गया. सिटी एसपी ने कहा की रोज की तरह चार दोस्त एक जगह शास्त्री नगर थाना इलाके में जुटे थे. इस दौरान किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई.
यह भी पढ़ें: कानपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, कोर्ट में बहन को गवाही के लिए मना नहीं करने पर पीट-पीटकर मार डाला
पुलिस पूछताछ में मानी हत्या की बात
इस दौरान जुगनू ऊर्फ पलटन ने रवि को मां की गाली दे दिया. जिससे गुस्साए रवि ने जुगनू की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से हत्यारे रवि को गिरफ्तार कर लिया. रवि गुस्सैल प्रवृत्ति का है. जुगनू ने जब उसे मां की गाली दिया तो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने पीट-पीटकर जुगनू की हत्या कर दी. पुलिस पूछताछ में रवि ने हत्या की बात मान ली है.