scorecardresearch
 

बाढ़ में अपने ही सांसद और विधायक की नहीं सुन रहे हैं अधिकारी, बेबसी के वीडियो हुए वायरल

बिहार में आई बाढ़ ने कई जिलों में लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. बाढ़ के दौरान अधिकारियों का जो रवैया रहा है उससे जनप्रतिनिधि भी परेशान हैं और अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं. जेडीयू के सांसद और विधायक अपनी ही सरकार के आगे बेबस नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
बाढ़ पीड़ितों के बीच में जेडीयू सांसद सुनील सिंह
बाढ़ पीड़ितों के बीच में जेडीयू सांसद सुनील सिंह

बिहार कई जिले इस समय बाढ़ की वजह से भंयकर संकट से जूझ रहे हैं. लोग मदद के लिए सरकार के भरोसे हैं लेकिन कई जगहों पर अधिकारी पीड़ित तो छोड़िये, जनप्रतिनिधियों की भी नहीं सुन रहे हैं. ऐसा ही एक मामला वाल्मीकिनगर से सामने आया है, जहां से जेडीयू के सुनील कुमार सांसद हैं.

दरअसल जेडीयू सांसद सुनील कुमार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सांसद बाढ़ पीड़ितों के बीच मौजूद हैं लेकिन अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. इसे लेकर जेडीयू सांसद फोन पर नाराजगी जताते हुए दिख रहे हैं.

जेडीयू सांसद अधिकारियों से फोन पर कहते हैं, 'क्या मजाक बनाकर रखे हैं आप लोग. सुबह से फोन कर रहे है नहीं उठा रहे हो. सरकार की बदनामी होती है इससे.' इस वीडियो को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी पोस्ट किया है और तंज कसते हुए कहा कि  आप देख लीजिए नीतीश कुमार जी आपके सांसद की बेबसी और लाचारी.  

तेजस्वी ने कसा तंज
तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'ये वाल्मीकिनगर से जदयू के सांसद है. नौकरशाही से त्रस्त बेचारे सांसद महोदय की बेबसी और बेचारगी देखिए. DM-SP को तो छोड़िये सुबह से फोन किए जा रहे है लेकिन छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा. नेताओं को सरकार की बदनामी का डर रहता है लेकिन DK-NK मॉडल पर चल रहे बिहार के अधिकारियों को किसी का डर नहीं है? CM को तो होश ही नहीं है. CM अपने ही दल के नेताओं के फीडबैक पर काम नहीं करते विपक्ष की तो छोड़ ही दीजिए.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार में कहर ढा रही कोसी नदी 250 साल में 120 km रास्ता बदल चुकी है... बाढ़ नियंत्रण के लिए बने सारे प्लान ऐसे होते गए फेल

विधायक और पूर्व विधायक भी अपनी सरकार सरकार ने नाराज
सीतामढ़ी के बेलसंड से जेडीयू के पूर्व विधायक राणा रणधीर सिंह चौहान भी बाढ़ के दौरान अधिकारियों ने जो रवैया अपनाए उससे नाराज नजर आए. वीडियो में पूर्व विधायक बेलसंड के सीओ पर भड़कते हुए नजर आए. उनका आरोप है कि बाढ़ आपदा के बीच सीओ अपने घर में आराम से सोए हुए हैं.

बाढ़ के दौरान प्रशासन के रवैये से जेडीयू विधायक भी नाराज नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपनी ही सरकार के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वाल्मिकिनगर से जेडीयू के विधायक रिंकू सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, 'जल संसाधन विभाग के अधिकारी और इंजीनियर्स ने तटबंधों की सुरक्षा को लेकर सही तरीके से काम नहीं किया. विभाग के अधिकारी तटबंध मरम्मती के नाम पर पैसा बनाने में लगे रहे. प्रशासनिक अधिकारियों ने लापरवाही बरती. अधिकारी करोड़ों बनाते हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement