आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है और इस दौरान बिहार की राजधानी पटना में एक दिलचस्प नजार देखने को मिला. दरअसल गांधी मैदान में झंडा फहराने के बाद सीएम नीतीश दानापुर प्रखंड के महादलित बस्ती में झंड्डोतोलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे.
भाषण के दौरान दिखा नीतीश का दिलचस्प अंदाज
वहां महादलित टोले में 69 साल के रामाशीष राम ने झंडा फहराया जिसके बाद सीएम नीतीश भाषण दे रहे थे और अपनी सरकार की तमाम खूबियां और काम गिनवा रहे थे. इसी दौरान अचानक रामाशीष राम के तरफ देखते हुए उनसे उनकी उम्र पूछी तो रामाशीष ने बताया कि उनकी उम्र 69 साल है जिसके बाद नीतीश कुमार ने चौंकते हुए कहा कि उन्हें लग रहा था कि उस आदमी की उम्र उनसे ज्यादा होगा क्योंकि वह खुद 74 साल के हैं
इसके बाद नीतीश कुमार ने स्थानीय भाषा में कहा, 'हमरा 74 है और तू 69 में हैं' हम तो समझे थे कि तू जादे होगा' 'काहे ऐसे रहते हो पूरा मजबूती से रहो' खेलो, कूदो, घूमो और तुम्हारा स्वास्थ्य इससे अच्छा रहेगा.
अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ये अंदाज लोगों को सोशल मीडिया पर खूब भा रहा है और लोग उनती तारीख कर रहे हैं. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में बिहार के युवाओं को लेकर एक बड़ी घोषणा की है.
12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे नीतीश
नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में राज्य के युवाओं को पहले से तय संख्या से ज्यादा सरकारी नौकरी और रोजगार देने का ऐलान किया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि आने वाले चुनाव से पहले राज्य में 12 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को दी जाएंगी. इससे पहले 10 लाख नौकरी देने का फैसला हुआ था. सीएम ने कहा कि अब यह संख्या बढ़ा दी गई है.
5 लाख से ज्यादा को मिल चुकी है नौकरी
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि राज्य के युवाओं को लगातार सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जा रही है. वर्ष 2020 में सात निश्चय -2 के तहत दस लाख नौकरी और दस लाख रोजगार देना तय किया गया था. यह भी मैंने ही कहा था. अभी तक 5 लाख 16 हजार युवकों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. इसके अतिरिक्त लगभग दो लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.