scorecardresearch
 

बिहार में चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा दांव, अगड़ी जातियों के लिए बनाया विकास आयोग

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अगड़ी जातियों के विकास के लिए राज्य में एक आयोग बनाने की घोषणा की है. इसे उच्च जाति आयोग का नाम दिया गया है. इस आयोग का अध्यक्ष बीजेपी नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह को बनाया गया है,

Advertisement
X
नीतीश कुमार ने अगड़ी जातियों के विकास के लिए आयोग बनाने की घोषणा की है.
नीतीश कुमार ने अगड़ी जातियों के विकास के लिए आयोग बनाने की घोषणा की है.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने अगड़ी जातियों के विकास के लिए राज्य में एक आयोग बनाने की घोषणा की है. इसे उच्च जाति आयोग का नाम दिया गया है. इस आयोग का अध्यक्ष बीजेपी नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह को बनाया गया है, जबकि उपाध्यक्ष  जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन को इस आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस आयोग का कार्यकाल 3 साल का होगा. बता दें कि इस साल के अंत तक बिहार विधानसभा का चुनाव है.

गौरतलब है कि बिहार में पहले भी सवर्ण आयोग हुआ करता था. नीतीश कुमार ने इसका पुनर्गठन करने की घोषणा की है.

बता दें कि कल ही नीतीश कुमार सरकार ने अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन किया था और गुलाम रसूल बल्यावी को इसका अध्यक्ष बनाया था. गुलाम रसूल जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राज्यसभा सांसद हैं. बल्यावी वक्फ कानून को लेकर सरकार का लगातार विरोध कर रहे थे. 

बता दें कि केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला किया है. बिहार में जाति जनगणना पहले ही हो चुकी है. अब सरकार ने अगड़ी जातियों के विकास के लिए आयोग का गठन कर दिया है. लिहाजा अब देखना होगा कि ये आयोग जाति जनगणना के आंकड़े पर अगड़ी जातियों के लिए क्या कदम उठाता है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement