scorecardresearch
 

'मुकेश सहनी ने बिहार के पूरे मल्लाह के पीठ में खंजर मारने का काम किया', बोले बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी

बीजेपी के नेता सह बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने वीआईपी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी पर हमला किया है. मंत्री हरी सहनी ने कहा कि मुकेश सहनी झूठ की बुनियाद पर राजनीति की शुरुआत की. यही कारण है कि मुकेश सहनी का अब न तो कोई भविष्य है न कोई वर्तमान. मुकेश सहनी सिर्फ अब भूतकाल बनकर रह गए हैं.

Advertisement
X
बीजेपी नेता हरि सहनी.
बीजेपी नेता हरि सहनी.

बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में बिहार के अंदर अभी से ही जाती की राजनीति शुरू हो गई है. एक ही जाती के नेता अलग-अलग राजनीतिक दल में होने के कारण सभी खुद को अपने जाती का नेता बताने में लगे हैं. ऐसी ही लड़ाई बिहार में मल्लाह (निषाद) जाती को लेकर जंग छिड़ी है. 

बिहार में भले ही वीआईपी (VIP) पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी खुद को मल्लाह का नेता बताते हैं, लेकिन दूसरे दल के मल्लाह जाती के नेता लगातार मुकेश सहनी के खिलाफ बयानबाजी कर यह साबित करने में लगे रहते हैं कि मुकेश सहनी मल्लाह के नेता नहीं बल्कि अब तो वर्तमान में उनकी कोई राजनीतिक वजूद ही नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'वोट नहीं दिया इसलिए यादव और मुसलमानों का काम नहीं करूंगा', JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का वीडियो आया सामने

'मुकेश सहनी का अब न तो कोई भविष्य है न कोई वर्तमान'

इसी कड़ी में बीजेपी के नेता सह बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने मुकेश सहनी पर हमला किया है. मंत्री हरी सहनी ने कहा कि मुकेश सहनी झूठ की बुनियाद पर राजनीति की शुरुआत की. यही कारण है कि मुकेश सहनी का अब न तो कोई भविष्य है न कोई वर्तमान. मुकेश सहनी सिर्फ अब भूतकाल बनकर रह गए हैं.

Advertisement

'मल्लाह समाज के पीठ में खंजर मारने का काम किया'

मंत्री जी इतने पर नहीं रुके, बल्कि उन्होंने तो यहां तक कहा कि तेजस्वी यादव ने तो सिर्फ मुकेश सहनी के पीठ में खंजर मारा था. मगर, मुकेश सहनी ने तो पूरे बिहार के मल्लाह (निषाद) समाज के लोगों के पीठ में खंजर मारने का काम किया है. मुकेश सहनी की राजनीति की तुलना शादी-ब्याह में बनाने वाले खूबसूरत पंडाल से करते हुए कहा कि जैसे कम समय में शादी का खूबसूरत पंडाल बनाया जाता है, तो लोग उसे बहुत सुन्दर बताते हैं. 

'पार्टी से किसी मल्लाह को चुनाव में टिकट नहीं दिया'

लेकिन शादी खत्म होते ही पंडाल गायब हो जाता है. ऐसे ही VIP पार्टी का कल्चर है, जो कुछ समय दिखाई दिया. लेकिन शादी के पंडाल के तरह कुछ दिन में ही धराशायी हो गया. मल्लाह समाज को राजनीति में लाने और मलाह समाज के लोगों को चुनाव लड़ाने की बात कह मुकेश सहनी राजनीति में अपना कदम रखे. मगर, अपनी पार्टी से किसी मल्लाह को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया. मौका मिला तो खुद चुनाव लड़े. 

मंत्री बनने के बाद भी मुकेश सहनी मल्लाह समाज के लिए कोई काम नहीं किए. लोग जब सवाल उठाते हैं, तो वे कहते है बिहार में चुनाव लड़ने के लिए उन्हें मल्लाह जाती के लोग मिलते ही नहीं हैं. बीजेपी इसी बिहार से कितने मल्लाह जाति के लोगों को खोज न सिर्फ चुनाव जिताने का काम की है. बल्कि सरकार में मंत्री भी बनाने का काम करती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement