बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के घर में घुसकर बदमाशों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी है. मंगलवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव घर में मिला है. विपक्षी महागठबंधन में शामिल वीआईपी के प्रमुख के पिता की हत्या को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने महाजंगलराज बताया है. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की अगुवाई कर रही जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने जंगलराज के आरोप खारिज करते हुए कहा है कि किसी भी अपराधी को कोई माई का लाल बचा नहीं पाएगा.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी पार्टी दुख की इस घड़ी में मुकेश सहनी के साथ है. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि इस पर शासन और प्रशासन में बैठे हुए लोगों को जवाब देना पड़ेगा. अब जनता शांत नहीं बैठेगी. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि जब राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है, तब आम जनता तो भगवान भरोसे है बिहार में. बिहार में अपराधीराज कायम हो गया है. ये जंगलराज का राग अलापने वाले एनडीए और बीजेपी के लोग अब चुप क्यों हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए, ये महाजंगलराज है.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या को दुखद बताते हुए कहा है कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. जो भी अपराधी है, वो पाताल में भी रहेगा तो उसे खोज निकालकर अंजाम तक पहुंचाएंगे. उन्होंने महाजंगलराज वाले मृत्युंजय तिवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जंगलराज वह होता है जब पुलिस दबाव में काम करे, जाति-धर्म को देखकर काम करे. जो भी अपराधी है, उसे कोई माई का लाल नहीं बचा पाएगा. जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि घटना से हमें दुख है और इसकी जांच कराई जाएगी. घटनाएं होती हैं, अमेरिका में ट्रंप पर गोली चल गई लेकिन नीतीश कुमार के रहते अपराधी पकड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: बिहार में VIP पार्टी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या, दरभंगा के घर में मिली क्षत-विक्षत लाश
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि सरकार की तरफ से भरोसा दिलाता हूं कि इस मामले में शीघ्र एक्शन होगा. दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे. बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि हत्या किसी की हो, वह अपराध है. हमें दुख है. उन्होंने कहा कि बिहार की पुलिस इस घटना को बर्दास्त नहीं करेगी. अजय आलोक ने 72 घंटे में घटना का खुलासा किए जाने की बात कही और जोड़ा कि समाज में अपराध को रोक नहीं सकते. अमेरिका में ट्रंप पर भी हमला हो गया लेकिन पुलिस अपना काम करेगी.
यह भी पढ़ें: चोरी या कोई रंजिश ? मुकेश सहनी के पिता की इतने निर्मम तरीके से हत्या के पीछे क्या है कारण
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि ये घटना राजनीति का विषय नहीं है. मुकेश सहनी एक राजनेता हैं. उनके पिता की हत्या हुई है तो हमें दुख है. उन्होंने कहा कि अपराधी बच नहीं पाएगा. सरकार इस घटना के प्रति गंभीर है. बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा है कि घटना की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है. शुरुआती तौर पर लग रहा है कि घटना के पीछे व्यक्तिगत रंजिश वजह है. कोई और बड़ा कारण भी हो सकता है. उन्होंने कहा है कि सरकार सही कार्रवाई करेगी. नितिन नवीन ने विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें हर चीज में राजनीति नजर आती है. तेजस्वी के घर पर पनाह मिलती थी आरजेडी के राज में लेकिन एनडीए के राज में ऐसा नहीं होता है.
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है. रामराज्य की बात करने वाले कान में तेल डालकर सोए हुए हैं. नीतीश कुमार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार में मर्डर पर मर्डर हो रहा है. मुकेश सहनी एक बड़े नेता हैं. उनके पिता की हत्या दुखद है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा प्रशासन सिर्फ लूटने में लगा हुआ है. लॉ एंड ऑर्डर की ओर इनका कोई ध्यान नहीं है. नीतीश कुमार का सुशासन गायब है.