scorecardresearch
 

Bihar: किराए के मकान से मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश... पति-पत्नी गिरफ्तार, विदेशी पिस्टल और कारतूस बरामद

बिहार शरीफ के सोहसराय इलाके में पुलिस ने एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. छापेमारी में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 'मेड इन USA' पिस्टल, दो मैगजीन, दर्जनों कारतूस, मोबाइल, दस्तावेज और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. दोनों पर मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

बिहार के नालंदा जिले में पुलिस ने शुक्रवार को एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यह छापेमारी बिहार शरीफ शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान में की गई, जहां से अभिषेक कुमार और उसकी पत्नी साक्षी को गिरफ्तार किया गया. दोनों की उम्र 30 के आसपास है और वे उक्त मकान में किराए पर रह रहे थे.

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है. सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम ने छापा मारा, तो घर के अंदर बने एक कमरे में अवैध हथियार बनाने के उपकरण, कच्चा माल और एक 'मेड इन USA' पिस्टल बरामद हुई. इसके अलावा दो मैगजीन, लगभग एक दर्जन जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल फोन, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, आधार-पैन और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज भी बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें: बिहार: शराबबंदी के बावजूद खुलेआम तस्करी, बगहा में घर में मिली 776 लीटर अंग्रेजी शराब

पुलिस के अनुसार, यह दंपति न सिर्फ हथियार छुपा कर रखता था, बल्कि संभवतः खुद हथियार बनाने और बेचने के काम में लिप्त था. इनसे जब्त हथियारों की क्वालिटी और विदेशी पिस्टल के आधार पर तस्करी या किसी बड़े गिरोह से संबंध की भी आशंका जताई जा रही है. सोहसराय थाने में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

फिलहाल पुलिस दंपति से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है. यह कार्रवाई जिले में अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संकेत है और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement