मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के समीप बेखौफ अपराधियों ने एक ग्रीन इंडिया फाइनेंस कंपनी के महिला कर्मी को गोली मार दी. गंभीर हालत में पीड़िता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
बता दें कि आए दिन रोज मधेपुरा में अपराधी इस तरह की घटना अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन सिर्फ व सिर्फ अनुसंधान हवाला देते हैं. अपराधिक वारदात पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है. ग्रीन इंडिया फाइनेंस कंपनी में कार्यरत महिला कर्मी जिसे शनिवार देर शाम एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. दरअसल घटना जिला मुख्यालय स्थित सदर प्रखंड कार्यालय के समीप की है.
जख्मी महिला की पहचान गम्हरिया थाना क्षेत्र के जीवछपुर निवासी विकास कुमार की पत्नी नेहा कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला मधेपुरा के राजपुर स्थित ग्रीन फील्ड माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करती थी और सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे वाले मुहल्ले में किराये के मकान में रहती थी. देर शाम जैसे ही महिला बाजार से घर लौट रही थी कि घर से कुछ ही दूरी पर बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने पीछे से उस पर गोली मारकर फरार हो गए.
गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी महिला को जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी स्थिति बिगड़ती देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
गर्दन के पीछे लगी गोली
बताया जा रहा है कि गोली महिला की गर्दन के पीछे लगी है, और कान के नीचे फंसी है. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार और एएसपी प्रवेंद्र भारती मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए. इस मामले को लेकर एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.