scorecardresearch
 

'उनका खून हमारे घर की दीवारों पर लगा हुआ है...' पिता की हत्या पर बोले मुकेश सहनी

बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई. मुकेश सहनी जो कि मुंबई में थे वो दरभंगा पहुंच रहे हैं. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लालू यादव से बात हुई है. 

Advertisement
X
VIP चीफ मुकेश सहनी (दाएं) के पिता जीतन सहनी (बाएं) की हत्या हो गई है. (फाइल फोटो)
VIP चीफ मुकेश सहनी (दाएं) के पिता जीतन सहनी (बाएं) की हत्या हो गई है. (फाइल फोटो)

बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई. मंगलवार सुबह आई इस खबर से राजनीतिक माहौल भी गर्म है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने तो इसे बिहार में आतंकराज तक कह दिया है. वहीं मुकेश सहनी जो कि मुंबई में थे वो दरभंगा पहुंच रहे हैं. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लालू यादव से बात हुई है. 

मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार से आग्रह किया है जल्द से जल्द कार्रवाई हो. इसके साथ ही दरभंगा डीएम से बात हुई है. उन्होंने कहा है कि हम अपने स्तर से हर एक चीज को देख रहे हैं. जितने भी बड़े राजनेता हैं सभी ने दुख प्रकट किया है. मैं अभी पटना पहुंचा हूं. ग्रामीणों से पता चला है. अब दरभंगा पहुंचूंगा तो सब चीज खुद देखूंगा. 

पिता की मौत के बाद क्या बोले मुकेश सहनी?

इस हत्याकांड को लेकर मुकेश सहनी ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे पिता जी की बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर दी है. पिताजी को इतनी क्रूरता से मारा गया कि शब्दों में बयां करना मुश्किल है. उनका खून हमारे घर की दीवारों पर लगा हुआ है. यह घटना हमारे पूरे परिवार के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. हमारी आत्मा रो रही है. निषाद समाज के लिए यह दिन 'काला दिवस' के रूप में जाना जाएगा, लेकिन यह हमें डरा नहीं सकता. हम बिहार सरकार से आग्रह करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करे.

Advertisement

साथ ही मुकेश सहनी ने जानकारी दी कि आज शाम 7 बजे दरभंगा जिले के सुपौल बिरौल बाजार में दाह संस्कार कार्यक्रम होगा. आप सभी से निवेदन है कि इस समय हमारी पीड़ा में शामिल हों और अपनी उपस्थिति से हमें समर्थन प्रदान करें.

पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया जीतन सहनी का शव

मुकेश सहनी के पिता का पोस्टमार्टम हो चुका है. अब उनके शव को वापस बिरौल लाया गया, जहां हत्या हुई थी.

तेजस्वी ने बिहार में बताया जंगलराज

इस घटना पर तेजस्वी यादव ने कहा- वीआईपी पार्टी के संरक्षक एवं बड़े भाई मुकेश सहनी जी के पिता जी की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की दुःखद खबर सुन स्तब्ध एवं मर्माहत हूं. शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. प्रदेश में आतंकराज स्थापित हो चुका है. निरंतर कह रहा हूं कि बिहार की डबल इंजन पावर्ड सरकार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित सरकारी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वो जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे, कैसे भी, किसी की भी हत्या कर सकते हैं. NDA सरकार सच्चाई स्वीकारने की बजाय वही घिसा-पीटा डायलॉग दोहरती रहती है कि सुशासन का राज है जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोग आपराधिक घटनाओं में अकाल मौत मारे जा रहे हैं. हम तो क्राइम बुलेटिन भी जारी करते हैं लेकिन अहंकारी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता. टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी प्रदेश की विधि व्यवस्था सम्भालेंगे तो यही हश्र होगा.

Advertisement

राहुल गांधी ने जताया दुख

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक, बिहार के पूर्व मंत्री और INDIA के हमारे साथी श्री मुकेश सहनी जी के पिता श्री जीतन सहनी जी की निर्मम हत्या का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मुकेश जी और उनके समस्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और इस निंदनीय अपराध की कड़ी भर्त्सना करता हूं. बिहार सरकार से अपेक्षा है कि वो तुरंत कार्रवाई कर हत्यारों को कड़ी सज़ा दिलवाएं और सहनी परिवार को न्याय दिलाएं.

दो लोगों को हिरासत में लिया

आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे कड़ी पूछताछ चल रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दोनों संदिग्धों को पुलिस ने उठाया है. वहीं इस मामले में पटना से भी एक एसटीएफ की टीम दरभंगा के लिए रवाना हो गई है. डीआईजी ने दावा किया है कि 8 घंटे के अंदर इस हत्या को अंजाम देने वाले पकड़े जाएंगे.

बिहार सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, 'मुकेश सहनी जी के पिता की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैं सरकार की तरफ से भरोसा दिलाता हूं कि इस मामले में शीघ्र एक्शन होगा. दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे. हम मुकेश सहनी और उनके परिवार के साथ खड़े हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement