scorecardresearch
 

Bihar: 'पुष्पा' स्टाइल में तेल टैंकर से हो रही थी शराब तस्करी, नवादा पुलिस ने किया भंडाफोड़

बिहार के नवादा में पुलिस ने 'पुष्पा' स्टाइल में हो रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. इंडियन ऑयल लिखे एक तेल टैंकर में बने तहखाने से सैकड़ों कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई है. गोविंदपुर थाना पुलिस ने टैंकर चालक उपेंद्र तुरिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब पूरे तस्करी नेटवर्क की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
विदेशी शराब जब्त.
विदेशी शराब जब्त.

बिहार के नवादा जिले से शराब तस्करी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तस्करों ने बिल्कुल फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर अंजाम देने की कोशिश की. तस्करों ने इंडियन ऑयल लिखे एक तेल टैंकर में खास तहखाना बनाकर उसमें सैकड़ों कार्टन विदेशी शराब भर दी और उसे सुरक्षित ढंग से छत्तीसगढ़ से बिहार लाने की योजना बनाई थी. मगर नवादा पुलिस की सतर्कता और गुप्त सूचना ने इस पूरे नेटवर्क की पोल खोल दी.

जानकारी के मुताबिक, गोविंदपुर थाना की पुलिस ने गोविंदपुर चौक के पास कार्रवाई करते हुए वाहन संख्या BR-09G-GB-7821 को रोका. जब टैंकर की तलाशी ली गई, तो उसमें बने विशेष तहखाने से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद हुई. इस कार्रवाई में टैंकर चालक उपेंद्र तुरिया, निवासी धनबाद (झारखंड) को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: Bihar: शराब तस्करी में तीन सिपाही और चार तस्कर गिरफ्तार, डीएसपी पर लगाया फंसाने का आरोप

पुलिस का कहना है कि यह शराब छत्तीसगढ़ से लाई जा रही थी और बिहार में खपाने की योजना थी. तस्करों ने शराब की खेप को इस कदर छिपाया था कि टैंकर को देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता था कि उसमें अवैध शराब छिपी है. लेकिन नवादा पुलिस ने समय रहते सटीक सूचना पर कार्रवाई कर इस चाल को नाकाम कर दिया.

Advertisement

शराब तस्करी

डीएसपी रजौली गुलशन कुमार ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जिसकी गहन जांच की जा रही है. गिरफ्तार चालक से पूछताछ जारी है और अन्य तस्करों की तलाश के लिए पुलिस नेटवर्क को खंगाल रही है. जब्त शराब की गिनती करवाई जा रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट- सुमित भगत)
Live TV

Advertisement
Advertisement