scorecardresearch
 

Bihar: शराब तस्करी में तीन सिपाही और चार तस्कर गिरफ्तार, डीएसपी पर लगाया फंसाने का आरोप

बिहार के बेगूसराय में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी में पुलिस की मिलीभगत सामने आई है. बखरी थाना में तैनात टाइगर मोबाइल के तीन सिपाही और चार शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. डीएसपी के मुताबिक सिपाही शराब माफिया से मिले हुए थे. हालांकि, एक सिपाही ने डीएसपी पर झूठा फंसाने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
शराब तस्करी के आरोप में तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार
शराब तस्करी के आरोप में तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

बेगूसराय जिले में शराबबंदी के बीच बड़ा खुलासा हुआ है. बखरी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के आरोप में तीन पुलिस जवान और चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी शुक्रवार सुबह बखरी थाना पुलिस ने की.

जानकारी के अनुसार, सलौना रेलवे स्टेशन के पास शराब लदी पिकअप वैन की सूचना पर छापेमारी की गई थी. वहां तीन टाइगर मोबाइल सिपाही मोहम्मद नियाज आलम, चंदन कुमार और शशि कुमार संदिग्ध हाल में मिले. पूछताछ और मोबाइल जांच में पता चला कि तीनों सिपाही शराब तस्करों से जुड़े हुए थे.

तीन पुलिसकर्मियों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार 

इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चार शराब कारोबारी राज कुमार साह, राजा कुमार, विकास कुमार और आनंद पासवान को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से 22 लीटर देसी शराब, 3 लीटर विदेशी शराब, 17500 रुपये नकद और 8 मोबाइल फोन जब्त किए.

बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि टाइगर मोबाइल के जवानों की गतिविधि संदिग्ध लगने पर उन्हें हिरासत में लेकर जांच की गई. मोबाइल से मिले इनपुट में मिलीभगत की पुष्टि हुई. इसके बाद चारों तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

मोबाइल से मिले इनपुट से मिलीभगत का खुलासा हुआ 

टाइगर मोबाइल के जवानों को निलंबित कर विभागीय जांच की अनुशंसा की गई है। हालांकि, एक गिरफ्तार सिपाही ने डीएसपी पर उसे झूठा फंसाने का आरोप लगाया है,  मामले की जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement