scorecardresearch
 

Bihar: बेगूसराय में शराब तस्करी का 'खाकी कनेक्शन', थाने के 3 पुलिसकर्मी 4 तस्करों संग गिरफ्तार

बिहार के बेगूसराय में शराबबंदी की पोल खुली जब बखरी थाना के तीन टाइगर मोबाइल पुलिसकर्मी शराब तस्करों के साथ रंगे हाथ पकड़े गए. इनके पास से 22 लीटर देसी, 3 लीटर विदेशी शराब, 8 मोबाइल और 17 हजार 500 रुपए बरामद हुए. डीएसपी कुंदन कुमार ने मामले का खुलासा किया और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Advertisement
X
जानकारी देते डीएसपी.
जानकारी देते डीएसपी.

बिहार के बेगूसराय में शराबबंदी कानून की सख्ती के बीच चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन पुलिस जवान खुद शराब तस्करी में शामिल पाए गए. बखरी थाना में तैनात टाइगर मोबाइल के तीन पुलिसकर्मी नियाज आलम, चंदन कुमार और शशि कुमार को चार शराब तस्करों के साथ गिरफ्तार किया गया है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन पुलिसकर्मियों को उन्हीं के थाना परिसर के हाजत (बैरेक) में बंद किया गया.

बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अहले सुबह सूचना मिली कि बखरी के सलौना रेलवे स्टेशन के पास शराब से लदा एक पिकअप वाहन पहुंचा है. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने वहां टाइगर मोबाइल के जवानों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं. शक के आधार पर जवानों से पूछताछ की गई और जब उनके मोबाइल की जांच हुई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

यह भी पढ़ें: बिहार के बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही से इलेक्ट्रीशियन की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम

मोबाइल से यह स्पष्ट हुआ कि ये पुलिसकर्मी शराब तस्करों से जुड़े हुए हैं और उन्हें डिलीवरी में सहयोग दे रहे हैं. उनकी निशानदेही पर चार शराब कारोबारी, जिनमें राज कुमार साह, राजा कुमार, विकास कुमार और आनंद पासवान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से 22 लीटर देसी शराब, 3 लीटर विदेशी शराब, ₹17 हजार 500 नकद और 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

Advertisement

इस घटना ने पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बखरी थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया है और टाइगर मोबाइल के तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मामले की विस्तृत जांच जारी है. यह मामला दर्शाता है कि शराबबंदी की सफलता में सबसे बड़ा रोड़ा कहीं न कहीं खुद व्यवस्था का हिस्सा बन चुके कुछ भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement