बिहार के कटिहार जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत के भोकू आदिवासी टोला गांव में अवैध संबंध के आरोप में एक प्रेमी युगल को तालिबानी सजा दी गई. ग्रामीणों ने युवक शकील और महिला को रस्सी और गमछे से बांध दिया.
शकील का सिर मुंडवाया गया, उसे कालिख पोती गई, और गले में जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया. उसके गले में उखली भी पहनाई गई थी. इस दौरान भारी संख्या में लोग जुटे थे और पूरा घटनाक्रम मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अवैध संबंध के आरोप में प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. प्रेमी शकील की पत्नी सुनीता ने थाना परिसर में मोबाइल में वीडियो दिखाते हुए कहा कि इस तरह सजा देना गलत है. उसे बुलाया जाना चाहिए था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घिनौनी हरकत पर कटिहार के एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि यह अवैध प्रेम प्रसंग का मामला है. अभी तक किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. मामले की जांच की जा रही है. सेल्फ स्टेटमेंट के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. भीड़तंत्र की सजा गैरकानूनी है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.