बिहार के जमुई में दिनदहाड़े एक वकील को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता को कंधे में गोली लगी. आनन-फानन में उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वकील की पहचान लोहरा गांव निवासी शाकिब जफर उर्फ मुन्नू के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक वकील तलाक के बाद पति-पत्नी के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं. आरोपी है कि सनकी पति फैजल ने वकील मो. शाकिब जफर उर्फ मुन्नु को सरेआम गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव स्थित नया टोला के हुई. गोली अधिवक्ता के दाहिने कंधे के आर-पार हो गई.
दिनदहाड़े वकील को गोली मारकर किया घायल
घायल अधिवक्ता मो. शाकिब जफर ने बताया कि वो अपने मौसेरा भाई के साथ अमरथ गांव से लौट रहे थे. इसी दौरान अमरथ नया टोला के पास बाइक के साथ एक युवक खड़ा हुआ था. आरोपी ने उन्हें रोकने का इशार किया. जैसी वह रुक तो शख्स ने उन पर फायर कर दिया. वह अपनी जान बचाने के लिए सड़क किनारे खेत में कूद गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं मामले में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.