scorecardresearch
 

'इतिहास में किस तरह नाम दर्ज करवाएंगे Nitish Kumar...', बोले RJD उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर सियासी पारा हाई है. सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. 28 जनवरी को वो 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसको लेकर राजद के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दफ्तर के चपरासी ने भी कह दिया है कि इन्हें नहीं लेंगे. 

Advertisement
X
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी. (फाइल फोटो)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी. (फाइल फोटो)

बिहार की पूरी सियासत इन दिनों सीएम नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द घूम रही है. सभी की निगाहें उन पर टिकी हुई हैं. सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. 28 जनवरी को वो 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसको लेकर राजद के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने तंज कसा है.

राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा, कल नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा लेकिन अभी तक नहीं समय मिला है. हमने नीतीश को हड़काया भी. कहा कि क्या बात है, मेरे लिये समय नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि आज बताते हैं. नीतीश कुमार इतिहास में किस तरह से नाम दर्ज करवाएंगे.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार 'INDIA' में रहते तो PM बनते, यहां किसी का भी नंबर लग सकता है... बिहार पर बोले अखिलेश यादव
 

शिवानंद ने कहा कि हमे अभी भी भरोसा नहीं है कि वो इधर से उधर चले जाएंगे. बीजेपी के दफ्तर के चपरासी ने भी कह दिया है कि इन्हें बीजेपी में नहीं लेंगे. नीतीश कुमार को लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या-क्या नहीं कहा. फिर भी वो उनके साथ कैसे जा सकते हैं.

Advertisement

देखिए वीडियो...

उधर, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है.  हम किसी भी हालात के लिए तैयार हैं. पहले भी विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई है. एक एमएलसी पार्टी छोड़कर गया था. क्या इसके बाद कोई गया. पूर्णिया में राहुल गांधी की रैली को लेकर उन्होंने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए नीतीश कुमार को न्योता दिया गया है.

कहा जा रहा है कि बीजेपी और नीतीश कुमार में डील फाइनल हो चुकी है. बीजेपी नीतीश को दोबारा गले लगाने की तैयारी में दिख रही है. राजनीतिक गलियारों में कई किस्म के फॉर्मूले उछल रहे हैं. एक फॉर्मूला ये है कि शायद विधानसभा भंग कर दी जाए लेकिन इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि नीतीश को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी राजी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement