देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है. साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इसको लेकर बिहार के बगहा में प्रशासन की ओर से होली में डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया गया है और लोगों से शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई है. मगर, रामनगर थाना के ठीक सामने होली मिलन समारोह के नाम पर डीजे बजाकर अश्लीलता का प्रदर्शन किया गया.
जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाना के सामने संस्कृत विधालय परिसर में होली मिलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में डीजे पर बार-बालाओं का डांस हो रहा था. इस दौरान मंच पर पुलिस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे और इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने भी शिरकत की.
ये भी पढ़ें- Bihar: शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा डांस के दौरान बार बालाओं ने लगाए ठुमके, युवक ने की फायरिंग
'घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल'
मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आते ही लोगों का कहना है कि आचार संहिता का मजाक उड़ाया जा रहा है.
मामले में एसडीपीओ ने कही ये बात
रामनगर के एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने बताया कि होली त्यौहार को लेकर शांति समिति का बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें हुड़दंगियों, अश्लील गाना बजाने वाले के साथ सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. बार-बालाओं का डांस का वीडियो सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
'अश्लील गाने 'मजा ले ल जवानी के' पर डांस'
इससे पहले बिहार के मोतिहारी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक बार-बालाओं के साथ डांस करता हुआ वीडियो दिखा रहा था. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शादी समारोह में आए लोग ऑर्केस्ट्रा में डांसर के साथ भोजपुरी के अश्लील गाने 'मजा ले ल जवानी के' पर डांस कर रहे थे. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया था.