scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रिंसिपल के बीच मारपीट, DEO का फटा सिर

मुजफ्फरपुर में कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर शिक्षा पदाधिकारी और स्कूल प्रिंसिपल के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया गया कि स्कूल परिसर में दोनों के बीच मारपीट हो गई और शिक्षा पदाधिकारी की सिर फट गया.

Advertisement
X
DEO अजय कुमार.
DEO अजय कुमार.

बिहार के मुजफ्फरपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रिंसिपल के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में जिला शिक्षा पदाधिकारी का सिर फट गया. आनन-फानन में लोगों ने घायल अधिकारी को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए. पीड़ित जिला शिक्षा पदाधिकारी के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक, कुढ़नी थाना क्षेत्र के क्रमचंद रामपुर बलरा स्कूल में सोमवार की शाम जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) अजय कुमार निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर अजय कुमार और स्कूल के प्रिंसिपल राकेश कुमार के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया गया कि स्कूल परिसर में दोनों के बीच मारपीट हो गई. 

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur: इलाज के दौरान नाबालिग की मौत, शव देने के लिए अस्पताल ने कही बिल पेमेंट की बात फिर...

शिक्षा पदाधिकारी की शिकायत पर कुढ़नी थाने में FIR दर्ज

इस मारपीट में DEO अजय कुमार का फट गया. इसके बाद DEO ने कुढ़नी थाना को सूचना दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी की शिकायत पर कुढ़नी थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की जा रही है. वहीं, मुजफ्फरपुर शिक्षक और डीईओ प्रकरण मामले में जांच के लिए कुढ़नी में डीएम सुब्रत सेन और SSP राकेश कुमार ने प्रथम  दृष्टया में मामले को सही पाया, जिसके बाद आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए  छापेमारी शुरू कर दी है.

Advertisement

मामले में एसएसपी ने कही ये बात

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की घटना की जानकारी पर हम लोग वहां पहुंचे थे. मामले की जांच किया गया है और जांच के दौरान मामला सत्य पाया गया है. इसके बाद आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और डालने हमला करने को लेकर कुढ़नी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement