scorecardresearch
 

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया फर्जी TTE, आरोपी ने कहा- रेलवे में नौकरी की है इच्छा

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों से अखिलेश टीटीई की वर्दी पहनकर आता था और अलग-अलग ट्रेनों के आने पर यात्रियों के टिकट चेक करता था. इस दौरान एक यात्री को उसके काम करने के तरीके पर शक हुआ. तभी यात्री ने चुपके से फर्जी टीटीई की तस्वीर खींच ली और इसकी गुप्त जानकारी रेलवे अधिकारियों को दे दी.

Advertisement
X
आरोपी ने पिता को दिखाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर.
आरोपी ने पिता को दिखाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर.

बिहार के दरभंगा में पुलिस ने एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है. राजकीय रेल पुलिस थाने में फर्जी टीटीई से पूछताछ की जा रही है. रेलवे पुलिस फर्जी टीटीई के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खुद रेलवे विभाग ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से अखिलेश टीटीई की वर्दी पहनकर गांव से निकलता था और दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचकर अलग-अलग ट्रेनों के आने पर यात्रियों के टिकट चेक करता था. इस दौरान एक यात्री को उसके काम करने के तरीके पर शक हुआ. तभी यात्री ने चुपके से फर्जी टीटीई की तस्वीर खींच ली और इसकी गुप्त जानकारी रेलवे अधिकारियों को दे दी.

ये भी पढ़ें- फर्जी TTE बन ट्रेन में चेक कर रही थी टिकट, ऐसे खुली महिला की पोल

जैसे ही फर्जी टीटीई की सूचना समस्तीपुर रेल मंडल को मिली, पुलिस ने जाल बिछाकर मंगलवार को फर्जी टीटीई को पकड़ लिया. बता दें कि गिरफ्तारी के वक्त फर्जी टीटीई ने बिल्कुल असली टीटीई की तरह ही कपड़े पहन रखे थे. उसने गले में रेलवे का पहचान पत्र भी पहना हुआ था. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार फर्जी टीटीई का नाम अखिलेश चौधरी है, जो दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के बसैठा गांव का रहने वाला है. 

Advertisement

आरोपी ने पिता को दिखाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

गिरफ्तारी की खबर जैसे ही अखिलेश चौधरी के घर पहुंची, अखिलेश के पिता किशुन चौधरी भी दौड़े-दौड़े दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचे. इसके बाद उन्होंने जो बताया वो और भी चौंकाने वाला था. अखिलेश के पिता किशुन चौधरी ने बताया कि अखिलेश चौधरी ने उन्हें बताया था कि उसे रेलवे विभाग में टीटीई के पद पर नौकरी मिल गई है और उसने अपने घरवालों को टीटीई पद पर नौकरी मिलने का ज्वाइनिंग लेटर भी दिखाया था. 

पंद्रह दिन पहले ही घर में नौकरी लगने की कही थी बात

परिवारवालों के अलावा गांव में भी लोगों को टीटीई के पद पर नौकरी मिलने की खबर है. पिता ने बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. उसने ये काम कैसे शुरू किया, लेकिन बेटे की बताई बातों पर उन्होंने तुरंत यकीन जरूर कर लिया था. अब ये सारी बातें गलत साबित हो रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने पंद्रह दिन पहले ही नौकरी लगने की बात कही थी.

रेलवे में नौकरी की है इच्छा

गिरफ्तार फर्जी टीटीई अखिलेश चौधरी ने बताया कि पिछले दो दिनों से वह टीटीई बनकर दरभंगा रेलवे स्टेशन आता था, लेकिन टिकट चेक नहीं करता था. उसने बताया कि वह रेलवे में नौकरी करना चाहता है और उसने टीटीई की परीक्षा भी दी है. लेकिन वह अभी टीटीई नहीं है. पूछताछ के दौरान उसने कैमरे पर अपनी गलती भी स्वीकार की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement