बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. यहां एक सिरफिरे युवक ने एक लड़की और उसके पिता को रेलवे स्टेशन पर सरेआम गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस खौफनाक कांड के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस इस मामले में प्रेम-प्रसंग के साथ सभी एंगल से जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव के रहने वाले थे. यहां 50 वर्षीय अनिल कुमार अपनी 18 वर्षीय बेटी आयुषी कुमारी उर्फ जिया को ट्रेन में बैठाने पहुंचे थे. आयुषी दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रही थी. वह होली की छुट्टियों में घर आई थी. मंगलवार को उसके पिता अनिल उसके साथ आरा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
जैसे ही अनिल प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 के बीच बने रैंप ब्रिज पर पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे अमन कुमार नाम के युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर अनिल कुमार पर फायरिंग कर दी. इसके बाद आयुषी को भी गोली मार दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अमन ने खुद को भी गोली मार ली.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और भोजपुर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: घर में घुसकर तीन बच्चों की मां को मारी गोली, पुलिस बोली- प्रेम प्रसंग में हुई है हत्या
प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी अमन कुमार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव का रहने वाला था, वह लड़की के पीछे पड़ा था. पुलिस को संदेह है कि लड़की ने उसका प्रेम-प्रसंग का प्रस्ताव ठुकरा दिया, इसी के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्टल और तीन खोखे बरामद किए हैं.
इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग सहमे हुए थे और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे आरा सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच के आधार पर यह प्रेम प्रसंग में हत्या और आत्महत्या का मामला लग रहा है. हालांकि, मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अमन कुमार ने इस हत्याकांड को अकेले अंजाम दिया या इसके पीछे और भी कोई साजिश थी. इस मामले में पुलिस के आगे की जांच का इंतजार किया जा रहा है.