बिहार के मुजफ्फरपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच मारपीट हो रही है. यह वीडियो SKMCH अस्पताल का बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर जूता से पिटाई और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि सही तरीके से इलाज हुआ होता उनका मरीज जीवीत होता.
बता दें, 29 वर्षीय सुधीर कुमार को पेट में पस (मवाद) की शिकायत पर 13 जुलाई को SKMCH में भर्ती कराया गया था. रविवार को डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर शाम करीब 6 बजे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. मरीज के चचेरे भाई संतोष कुमार ने बताया कि आईसीयू में शिफ्ट के बाद उनके भाई की तबीयत बिगड़ने लगी. इसकी जानकारी नर्सिंग स्टाफ को दी गई.
SKMCH में परिजन-डॉक्टर के बीच मारपीट
नर्सिंग स्टाफ ने डॉक्टर फोन किया पर वह नहीं आए. रात 11 बजे मरीज की बेचैनी बढ़ गई और एक घंटे के अंदर तीन बार डॉक्टर को बुलाया गया. बावजूद इसके डॉक्टर नहीं आए. रात 12 बजे मरीज का पल्स रेट और बीपी डाउन हो गया. जिसके बाद परिजनों को लगा कि मरीज की मौत हो गई. संतुष्टि के लिए डॉक्टर को बुलाने गए फिर भी वह नहीं आए. जब इसकी जानकारी मृतक के अन्य परिजनों को लगी तो वह भी अस्पताल पहुंच गए.
मृतक के परिजनों का कहना है कि सुधीर की मौत होने के बाद भी जब डॉक्टर आईसीयू में नहीं पहुंचे तो वह डॉक्टर के कमरे में पहुंच गए. जहां डॉक्टर मच्छरदानी लगाकर आराम से सो रहे थे. जब डॉक्टर साहब की नींद खुली तो वो आग बबूला हो गए और कहा कि किसके आदेश से आप इस कमरे तक पहुंचे हैं. इतना ही नहीं जब परिजनों ने कहा कि आपने सुधीर को क्यों नहीं देखा, तो डॉक्टर साहब ने अपने बगल में रखें जूता उठाकर परिजनों को कहा की जल्दी से यहां से भागों नहीं तो मार जूते से ठीक कर देंगे.
मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया जूता मारने का आरोप
इस मामले पर एसकेएमसीएच मेडिकल की अधीक्षिका डॉ विभा कुमारी ने बताया की एक मरीज का दो तीन दिन पूर्व ऑपरेशन हुआ था. देर रात मौत हो गई. परिजनों ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर पर लापरवाही बरतने और मरीज को नहीं देखने की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले की जांच की जा रही है, जो भी ऑन ड्यूटी डॉक्टर वहां थे उनसे जवाब मांगा गया. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.