scorecardresearch
 

बाल काटे, मुंह पर कालिख पोत घुमाया... अलग समुदाय की लड़की से प्रेम करने पर लड़के को बुरी तरह पीटा

बिहार के दरभंगा जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को प्रेमिका संग भागना महंगा पड़ गया. युवक को न केवल उसके प्रेम संबंधों की वजह से सजा दी गई, बल्कि सरेआम तालिबानी तरीके से उसका अपमान भी किया गया.

Advertisement
X
लड़के के मुंह पर कालिख पोत दी गई
लड़के के मुंह पर कालिख पोत दी गई

बिहार के दरभंगा जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को प्रेमिका संग भागना महंगा पड़ गया. युवक को न केवल उसके प्रेम संबंधों की वजह से सजा दी गई, बल्कि सरेआम तालिबानी तरीके से उसका अपमान भी किया गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. 

मामला हायाघाट थाना क्षेत्र के विलासपुर गांव का है. जानकारी के अनुसार, युवक का पड़ोस की एक युवती से प्रेम संबंध था. 1 जुलाई को दोनों घर से भाग गए थे और 3 जुलाई को वापस लौटे. लौटने के बाद लड़की के परिजनों ने दोनों को शादी का भरोसा देकर बुलाया और फिर युवक को बंधक बना लिया.

मोबाइल से युवती के साथ तस्वीरें भी देखीं गईं
परिजनों ने युवक से पूछताछ की और उसके मोबाइल से युवती के साथ तस्वीरें भी देखीं. इसके बाद गांव वालों की मौजूदगी में युवक के चेहरे पर कालिख पोती गई और उसके बाल काट दिए गए. इस अपमानजनक घटना का वीडियो भी मोबाइल कैमरे में कैद किया गया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

लड़की का भाई गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद दरभंगा पुलिस हरकत में आई. SDPO राजीव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो की तुरंत सत्यता जांची गई और लड़की के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक और युवती बालिग हैं और अलग-अलग समुदाय से संबंध रखते हैं, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब तक की जांच में यह मामला साम्प्रदायिक नहीं है.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने दोनों को अपनी सुरक्षा में रखा है और वीडियो में नजर आ रहे अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. दोनों परिवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

एसडीपीओ ने कहा, कानून अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. वीडियो के आधार पर अन्य दोषियों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement