scorecardresearch
 

'भू और बालू माफिया को उलटा लटकाकर सीधा कर देंगे', पटना रैली में लालू और कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के पटना में एक जनसभा को संबोधित किया और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बन गई है, भूमि माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम हमारी सरकार करेगी.

Advertisement
X
बिहार में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह
बिहार में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के पटना में पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां आरजेडी पर जमकर हमला किया तो वहीं कांग्रेस को निशाने पर लेने से भी नहीं चूके.

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं सबसे पहले बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं, क्योंकि हम यहां जब-जब आए, बिहार की जनता ने हमारी झोली कमल से भर दी.2014 में आपने मोदी जी को 31 सीटें दी, 2019 में आए तो आपने 39 सीटें दी और 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डालनी है.'

कर्पूरी ठाकुर का किया जिक्र

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, 'इतने सालों से कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद यादव सत्ता में रहे, लेकिन कर्पूरी ठाकुर जी का सम्मान करने का काम नहीं किया.बिहार के पिछड़े वर्ग के हितैषी और बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया.'

यह भी पढ़ें: चुनाव जीतने की क्षमता ही क्राइटेरिया, हर सीट का विश्लेषण और वोट ट्रांसफर पर बात... 

Advertisement

कांग्रेस और आरजेडी निशाने पर

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया. लालू जी भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर परिवार के लिए जिए.सोनिया गांधी का एक मात्र लक्ष्य है- राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना. लालू जी का एक मात्र लक्ष्य है- अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना. गरीब का अगर कोई भला कर सकता है तो केवल और केवल नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी कर सकती है. लालू प्रसाद ने सिर्फ पिछड़ा, अति-पिछड़ा और गरीबों की भूमि हथियाने का काम किया है. मैं लालू प्रसाद की पार्टी को चेताने आया हूं कि बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बन गई है, भूमि माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम हमारी सरकार करेगी.'

लालू ने जमीन हथियाने का काम किया- शाह

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने सिर्फ पिछड़ों, अति-पिछड़ों और गरीबों की भूमि हथियाने का काम किया. शाह ने कहा, 'आरजेडी और कांग्रेस दोनों घपला-घोटाला करने वाली पार्टी है. आरजेडी ने चारा घोटाला, वर्दी घोटाला, पाइप घोटाला, रेलवे होटल के आवंटन में घोटाला, बालू घोटाला किया और अरबों रुपए की बेनामी संपत्ति बेटे-बेटियों के नाम की. कांग्रेस ने कॉमनवेल्थ घोटाला, कोयला घोटाला, टूजी घोटाला, ऑगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, चिटफंड आदि घोटाला किया. जबकि मोदी जी पर एक पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: BJP को 5 सीटें, पवन कल्याण की पार्टी को 3... अमित शाह और चंद्रबाबू नायडू के बीच मैराथन मीटिंग में क्या बना फॉर्मूला?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement