scorecardresearch
 

Kaimur: ऑटो और पिकअप की हुई टक्कर, वकील की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

कैमूर में ऑटो और पिकअप की टक्कर में एक वकील की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना से गुस्साए अधिवक्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय गेट के पास कचहरी पथ को तीन घंटे तक जाम रखा. अधिवक्ताओं की मांग है कि शहर में नाबालिग ई रिक्शा और ऑटो चला रहे हैं उन पर कार्रवाई हो और मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द सहायता राशि मिले.

Advertisement
X
सड़क हादसे में वकील की मौत
सड़क हादसे में वकील की मौत

बिहार के कैमूर में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां ऑटो और पिकअप की टक्कर में एक वकील की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए. मृतक की पहचान न्यायालय भभुआ के अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार पांडे के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि घायलों को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान वकील अमरेंद्र की अस्पताल में मौत हो गई.

वकील की मौत से गुस्साए अधिवक्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय गेट के पास कचहरी पथ को तीन घंटे तक जाम रखा और जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इस घटना में एक की मौत के साथ चार यात्री घायल हुए हैं. अधिवक्ताओं की मांग है कि शहर में नाबालिग ई रिक्शा और ऑटो चला रहे हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ऑटो और बोलेरो की टक्कर में वकील की मौत

जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी शंकर कुमार और थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया. धरने पर बैठे अधिवक्ताओं का कहना है कि अमरेंद्र कुमार पांडे के परिवार के भरण पोषण को लेकर जो भी सरकारी सहायता राशि हो तुरंत ही उनके परिजनों को दी जाए. 

अधिवक्ता मंटू पांडे ने बताया कि परासिया के पास ऑटो और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हुई है. जिसमें ऑटो में सवार अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार पांडे की घटना स्थल पर मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया.  

Advertisement

घटना से गुस्साए वकीलों ने कचहरी पथ को जाम किया

इस मामले पर डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया परसिया के पास सीएनजी ऑटो और पिकअप की भिड़ंत में एक अधिवक्ता की मौत हुई है. चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए. सभी अधिवक्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय गेट के पास सड़क को जाम किया है. उनकी जो भी मांग होगी उसे नियम संगत माना जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement