scorecardresearch
 

Bihar: निजी स्कूल वैन आग लगने से जलकर हुई खाक, आधा दर्जन बच्चे झुलसे

बिहार के छपरा में एक निजी स्कूल वाहन में आग लगी. हादसे में आधा दर्जन बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. इसके बाद सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र की है.

Advertisement
X
आग से झुलसे बच्चों का अस्पताल में चल रहा है इलाज.
आग से झुलसे बच्चों का अस्पताल में चल रहा है इलाज.

बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के वाहन में आग लगने की घटना सामने आई है. कोल्हुआ बाजार के पास हुए इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चों को जलते स्कूल वाहन से निकालकर बनियापुर PHC इलाज के लिए भर्ती करवाया है. 

बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सभी बच्चों का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, बनियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बाजार स्थित न्यू गुरुकुल शिक्षा निकेतन के बच्चे छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रहे थे. 

यह भी पढ़ें- बिहार में बड़ा हादसा... शादी में आतिशबाजी से घर में लगी आग, सिलेंडर फटा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

वैन में फंसे बच्चों में मची चीख-पुकार 

इसी बीच दाढ़ी बाढ़ी मुख्य सड़क पर स्कूली वैन में किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी वैन को अपनी जद में ले लिया. हादसे के समय बच्चे वैन के अंदर ही फंसे रह गए. वे आग की लपटों में खुद को देखकर चीखने-चिल्लाने लगे. 

Advertisement

इसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से जलती वैन से बच्चों को निकालना शुरू किया. हालांकि, इस दौरान करीब आधा दर्जन बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. घटना की सूचना मिलने पर सदर SDM संजय राय ने छपरा सदर अस्पताल पहुंच कर सभी घायलों के बारे में जानकारी ली और चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया. 

इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों में रोष देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि स्कूल का कोई भी शिक्षक या कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति यहां मौजूद नहीं है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement