scorecardresearch
 

दो चार लोगों को गिरने दो... वाले वीडियो पर BJP और JDU ने तेजस्वी यादव को घेरा, बोले- सामने आ रही है इनकी सच्चाई

बीजेपी और जेडीयू नेता ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि ये लोग कार्यकर्ताओं के भी नहीं है. लोग इनकी रैली में पहुंच रहे है तो ये लोग उनको भी कुचलने की बात कह रहे हैं.

Advertisement
X
RJD नेता तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो)
RJD नेता तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो)

बिहार में नीतीश कुमार के इंडिया ब्लॉक के नाता तोड़ने के बाद से राजनीति गरमाई हुई है. इन दिनों बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा कर रहे हैं, जहां कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उनका स्वागत कर रहे हैं. अब बीजेपी इस यात्रा का एक वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया पर दावा किया है कि तेजस्वी सत्ता की भूख में इंसानियत भूल चुके हैं.  

दरअसल, बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया है. बीजेपी ने दावा किया  कि तेजस्वी के अंदर अब इंसानियत नहीं बची है. कैसे सत्ता पाने के लिये अपने ही कार्यकर्ताओं को कुचलने के लिए तैयार... हालांकि आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इसी वीडियो पर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा, ये लोग कार्यकर्ताओं के भी नहीं है. लोग इनकी रैली में पहुंच रहे है तो ये लोग उनको भी कुचलने की बात कह रहे हैं. उनके कार्यकर्ता उत्साह से दौड़ रहे हैं और ये लोग बोल रहे है उनको गिरने दो उनको मरने दो.ये तेजस्वी का चाल-चरित्र दिखाता है.

'सामने आई इनकी सच्चाई'

इसके अलावा बीजेपी विधायक रामसूरत राय ने भी तेजस्वी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कभी गद्दी पर नहीं बैठना चाहिए. ये अपने कार्यकर्ताओं के बारे में ही ऐसी बात कहते हैं. वीडियो के जरिए इनकी सच्चाई सामने आ रही है.
इसी वीडियो पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आप अपने समर्थकों को ही कुचलने की बात कह रहे हैं.

Advertisement

RJD विधायक ने किया तेजस्वी का बचाव

वहीं, बीजेपी-जेडीयू के साझा हमले के बाद तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए आरजेडी विधायक ललित यादव ने कहा, भाजपा छोटी-छोटी बात को बड़ा बना रही है. ये देखिए कितनी भीड़ आ रही है फिर भी सब कुछ अच्छे से हो गया. ये लोग बस बदनाम करने के लिए इसी तरह के आरोप लगाते रहते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement