scorecardresearch
 

Bihar Weather: बिहार में होली से पहले बढ़ने लगी गर्मी, जानें पटना समेत अन्य जिलों के मौसम का हाल

बिहार में ठंड की विदाई हो चुकी है और अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में होली से पहले ही पारा चढ़ने के आसार हैं.

Advertisement
X
Bihar Weather Update
Bihar Weather Update

बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड कम हो गई है. हालांकि देश के कुछ राज्यों में पश्चिमी विभोक्ष के चलते वर्षा होने की संभावना है, लेकिन बिहार में बारिश होने के कोई आसार नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बिहार के अधिकतर जिलों में गर्मी बढ़ने लगेगी.

वहीं पहाड़ी राज्यों से आ रही सर्द हवाओं के कारण राज्य के कई इलाकों में रात में हल्की ठंडक बनी हुई है, लेकिन दिन में तेज धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. 

पटना का मौसम
बिहार की राजधानी पटना में आसमान साफ होने के साथ तेज धूप निकल रही है, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पटना में गर्मी बढ़ने की आशंका है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते पटना का न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 
IMD का अनुमान
इन जिलों में कल का तापमान
IMD के अनुसार, बिहार के औरंगाबाद में कल यानी 13 मार्च को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, बेगुसराय में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, गया में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, मधुबनी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, नवादा में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, सुपौल में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement