बिहार के सहरसा जिले में जमीन विवाद ने हिंसक रूप लिया. सोमवार को थाना क्षेत्र के रहुआ गांव में देवर और भाभी को गोली मार दी गई. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और सहरसा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घायलों की पहचान तारकांत झा और उनकी भाभी अहिल्या देवी के रूप में हुई है. पीड़ित परिजन अमित कुमार झा ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने के लिए वरुण झा ने फर्जी कागजात बनवा लिए हैं.
देवर-भाभी को जमीनी विवाद में मारी गोली
अमित कुमार के मुताबिक, वरुण झा पूर्व में भी उनके परिवार पर हमला करवा चुका है और झूठे केस में जेल भेजवा दिया था. जेल से बाहर आने के बाद सोमवार को वह चार-पांच लोगों के साथ घर पहुंचा और अचानक गोली चला दी.
गोली लगने से तारकांत झा और अहिल्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में दो लोगों को गोली लगी है. जख्मी के बयान पर नामजद आरोपी वरुण झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है.